चेरियाबरियारपुर. नवयुवक संघ जय मां काली पूजा समिति, मेहदाशाहपुर बसौना घाट के तत्वावधान में काली पूजा के अवसर पर मेला प्रांगण में अंतर जिला एवं अंतर राज्यीय दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. दंगल का उद्घाटन चेरियाबरियारपुर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने फीता काटकर किया. इस दौरान पुरुष और महिला वर्ग की कुश्ती में पहलवानों ने अपने दांव-पेच के खेल से दर्शकों का खूब जमकर मनोरंजन किया. पहलवानों के दांव-पेच को देखकर उत्साहित दर्शक शोर मचाकर एवं तालियां बजाकर उनका हौसला अफजाई करते दिखे. जानकारी के अनुसार हरियाणा के रुस्तम पहलवान व गोरखपुर के पवन पहलवान, हरियाणा के भुर्रा पहलवान व गोरखपुर के विराज पहलवान, बगहा के दिनेश व गोरखपुर के धनंजय पहलवान, खगड़िया के इरसाद व गोरखपुर के अमन, मधुरापुर के जुही व पटना के नेहा पहलवान सहित अन्य जोड़ों ने अखाड़े पर जलवा बिखेरते हुए अपने दांव-पेच दिखाकर दर्शकों को तालियां बजाने के लिए मजबूर कर दिया. जिसमें पुरुष वर्ग में उत्तप्रदेश के मेरठ निवासी बिच्छू पहलवान और आगरा के पहलवान वीर बहादुर के बीच मैच हुआ. उक्त कुश्ती में बिच्छू ने वीर बहादुर को परास्त कर दिया. एक अन्य मुकाबले में गोरखपुर के निखिल पहलवान ने सिरसी के सुल्तान को पटखनी दी. वहीं हरियाणा के अली और खगड़िया के जावेद पहलवान के बीच हुआ मुकाबला बराबरी पर खत्म हुआ. जबकि महिला वर्ग में आयोजित पटना के उजाला और बेगूसराय की शबनम पहलवान के बीच भी मुकाबला बराबरी पर ही खत्म हुआ. कुश्ती के दौरान पूजा समिति के अध्यक्ष गोपाल सिंह, पूर्व मुखिया निरंजन सिंह, सरपंच प्रतिनिधि कन्हैया सिंह, उद्घोषक सोहन पाठक, अर्जुन सिंह रेफरी एवं निर्णायक मंडली की भूमिका में दिखे. दंगल के पहले दिन दर्शकों की खचाखच भीड़ और तालियों की गड़गड़ाहट से माहौल रोमांचक बना रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है