16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साइबर फ्रॉड से बचने के लिए अनजान व्यक्ति को ओटीपी नहीं करें शेयर

साइबर सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

नवादा कार्यालय. विद्यालय शिक्षा को सुदृढ़ व मजबूत बनाने के उद्देश्य से विद्यार्थियों के बीच साइबर सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम के तहत इंटर विद्यालय आंती के विद्यार्थियों को जागरूक किया गया. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है युवा विद्यार्थी अपने लक्ष्य से न भटके और अपनी शिक्षा को पूरी कर सके. ताकि समाज में हो रही घटनाओं को रोका जा सके या कम किया जा सके. विद्यालय के कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे शारीरिक शिक्षक संतोष कुमार वर्मा ने बताया कि साइबर अपराध से सुरक्षा के लिए जानकारी और सतर्कता ही बचाव है. कार्यक्रम के तहत साइबर फ्रॉड साइबर ठगी डिजिटल अरेस्ट एकाउंट्स हैकिंग ब्लैकमेलिंग आदि के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए सतर्क रहने के लिए कहा गया. साइबर अपराधी खाताधारकों के बैंक अकाउंट्स से उनकी मेहनत की कमाई को आसानी से अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर लेते हैं. ऐसी घटनाएं अकाउंट होल्डर की लापरवाही और जानकारी के अभाव में होती है, किसी भी अज्ञात व्यक्ति को ओटीपी नहीं देने की नसीहतें दी गयी. साथ ही साथ बिना जानकारी वाले लिंक को कभी नहीं खोलने के बारे में बताया गया. बच्चों द्वारा पूछे गये सवाल पर लोगों ने कहा कि इसका एकमात्र उपाय जानकारी व समझदारी है. विद्यार्थी के द्वारा फेसबुक, वाट्सएप, इंस्टाग्राम, ट्विटर, वीडियो गेम्स आदि सोशल मीडिया का जो उपयोग करते हैं. इन सभी में सावधान रहने की जरूरत है नहीं, तो फ्रॉड एवं नुकसान झेलने को तैयार रहेंगे. जागरूकता ही बचाव कार्यक्रम के तहत नवाचार एक पहल थीम पर यह सभी कार्यक्रम कराये जा रहे हैं. मौके पर प्रभारी प्रधानाध्यापक विजय कुमार, शिव कुमार प्रसाद, प्रबोध कुमार पांडे, रंजीत कुमार आदि लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें