20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बालिका वर्ग योगासन प्रतियोगिता के लिये टीम मुंगेर रवाना

दो दिवसीय राज्य स्तरीय योगासन प्रतियोगिता में भाग लेने के लिये शेखपुरा जिला योग टीम मुंगेर रवाना हुई.

शेखपुरा. दो दिवसीय राज्य स्तरीय योगासन प्रतियोगिता में भाग लेने के लिये शेखपुरा जिला योग टीम मुंगेर रवाना हुई. 02 से 03 नवंबर तक मुंगेर जिला के किला परिसर में स्थित प्रेक्षा गृह में आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेगी. बिहार राज्य खेल प्राधिकरण और बिहार सरकार के संयुक्त तत्वाधान में यह प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है.इसकी जानकारी देते हुए आर्यावर्त योग अकादमी के निदेशक आशीष आर्या ने बताया कि जिला से कुल 19 सदस्यीय टीम रवाना किया गया है. जिला टीम मुख्य कोच व नेशनल रेफरी आशीष आर्या ने बताया कि अभी यह प्रतियोगिता बालिका वर्ग के लिए हो रही है, जिसमें बिहार के सभी 38 जिला भाग ले रहें हैं. अपने शेखपुरा जिला से अंडर-14 योग प्रतिभागी में शिवानी, सोनाली, पार्वती, कोमल, अंजली; अंडर-17 योग प्रतिभागी में छोटी,चांदनी,रोशनी,निधि,सृष्टि कुमारी; अंडर-19 योग प्रतिभागी में स्तुति रंजना, शीतल कुमारी, सलोनी कुमारी, रेशु, अंजली कुमारी, टीम मैनेजर के रूप में आशीष आर्या(U19), रितेश कुमार(U17), शिवम कुमार(U14), कोच के रूप में अमन कुमार शामिल हैं. शेखपुरा जिला योग टीम को रवाना करते हुए शारीरिक शिक्षा व जिला खेल प्रबंधक अजीत कुमार तथा राजनंदन शर्मा ने हरी झंडी देखकर रवाना किया. इस मौके पर गौरी सिंह शारीरिक शिक्षक गौरव कुमार,राकेश कुमार,अमरजीत कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें