18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मां काली को दी गयी अश्रु पूर्ण विदाई

प्रतिमा उठने से पहले मंदिर के मुख्य पुजारी मदन मोहन झा ने मां काली की पूजा अर्चना की

गोगरी. जमालपुर स्थित श्री श्री 108 बड़ी दुर्गा मंदिर हटिया में शनिवार को स्थानीय लोगों ने प्रतिमा विसर्जित कर मां काली को भावभीनी विदाई दी. इसके साथ ही अनुमंडल क्षेत्र में काली पूजा संपन्न हो गया. शनिवार की सुबह मंदिर परिसर में सैकड़ों लोग उपस्थित हुए. प्रतिमा उठने से पहले मंदिर के मुख्य पुजारी मदन मोहन झा ने मां काली की पूजा अर्चना की. मंदिर परिसर में आरती की गयी. आरती के बाद दर्जनों महिलाओं ने मां काली की श्रद्धा व भक्ति भाव से पूजा की. तत्पश्चात परंपरागत तरीके से मां काली की प्रतिमा को कंधे पर उठाकर जमालपुर बाजार के विभिन्न मार्गों का भ्रमण किया गया. बड़ी दुर्गा मंदिर जमालपुर की पौराणिक परंपरा है कि भक्तजन दुर्गा पूजा एवं काली पूजा में मां की प्रतिमा को कंधे पर ही विसर्जन करने के लिए ले जाते हैं. श्रद्धालु मां काली की प्रतिमा को कंधे पर लेकर मुख्य बाजार, रोड नंबर 14, रामपुर रोड, मारवाड़ी मुहल्ला आदि सड़कों का भ्रमण कर पंसारी हाई स्कूल रोड स्थित रानी पोखर में प्रतिमा का विसर्जन किया. मां काली की प्रतिमा विसर्जन के दौरान जय काली, जय काली की गूंज से पूरा शहर गुंजायमान होता रहा. बाजार भ्रमण के बाद रानीपोखर जमालपुर में मां काली की प्रतिमा को विसर्जित कर दिया गया. विसर्जन के समय दर्जनों महिला-पुरुष पोखर के चारों ओर खड़े होकर माता को भावभीनी विदाई दी. विसर्जन के बाद कई महिलाओं की आंखें नम हो गयी थी. मौके पर मंदिर के पुजारी मदन मोहन झा, मनोज कुमार झा, बुलु झा, रोशन कुमार झा, रिंकू झा, किट्टू सिंह, राजीव कुमार, धर्मेंद्र कुमार बौआ, अनु लहेरी, लक्ष्मण तंबोली, चंदन कुमार साह, राजन झा, साजन झा, राहुल कुमार, जैकी कुमार, अंकुश कुमार, ऋषभ कुमार सहित सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें