18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Darbhanga News: छठ पर शांति व्यवस्था बहाली को सादे लिबास में गश्त लगायेंगे पुलिस अधिकारी व जवान

Darbhanga News:अनुमंडल पुलिस कार्यालय में एसडीपीओ मनीष चंद्र चौधरी की अध्यक्षता में शनिवार को अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया.

Darbhanga News: बिरौल. अनुमंडल पुलिस कार्यालय में एसडीपीओ मनीष चंद्र चौधरी की अध्यक्षता में शनिवार को अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया. इसमें अनुमंडल के सभी थानाध्यक्ष उपस्थित थे. मौके पर एसडीपीओ ने थानाध्यक्षों को अपने-अपने क्षेत्र में प्रतिदिन रात्रि गश्त व पैदल मार्च करने का निर्देश दिया, ताकि अपराधों पर प्रभावी ढंग से रोक लगायी जा सके. वहीं लंबित मामलों की समीक्षा की. इनका शीघ्र निबटारा करने का आदेश दिया. एसडीपीओ ने गुंडा पंजी, सीसीए थ्री, सीसीए 12 की भी विस्तार से समीक्षा की. आगामी छठ पूजा के मद्देनजर सिविल ड्रेस में पुलिस कर्मियों को गश्त बढ़ाने व बाहरी संदिग्ध व्यक्तियों पर विशेष निगरानी रखने का निर्देश दिया. उन्होंने मनचले युवकों पर भी विशेष ध्यान देने की बात कही. सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए सभी सरकारी बैंकों के आसपास विशेष पुलिस टीमों की तैनाती का निर्देश दिया, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके. एसडीपीओ ने सीसीए 12 के तहत दर्ज नए मामलों में तत्काल गिरफ्तारी सुनिश्चित करने का आदेश दिया. उन्होंने थानाध्यक्षों को छठ घाटों का निरीक्षण सीओ के साथ करने की बात कही. लापरवाही बरतने वाले थानाध्यक्षाें के खिलाफ वरीय पुलिस पदाधिकारी को रिपोर्ट किये जाने की चेतावनी दी. मौके पर सर्किल इंस्पेक्टर सुरेश राम, बिरौल थानाध्यक्ष अमृत लाल बर्मन, घनश्यामपुर के अजित कुमार, कुशेश्वरस्थान के राकेश कुमार सिंह, जमालपुर के राहुल कुमार, बड़गांव की कल्पना कुमारी, तिलकेश्वर थानाध्यक्ष अंकित चौधरी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें