मधुबनी. समाहरणालय के सभागार में जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा की अध्यक्षता में जिला परिवहन विभाग, पर्यटन विभाग, मत्स्य एवं पशुपालन विभाग की योजनाओं का की विस्तृत समीक्षा हुई. जिलाधिकारी ने जिला परिवहन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि जिले में हिट एंड रन मामले से संबंधित शत-प्रतिशत आवेदन प्राप्त कर पीड़ितों को समय से इंश्योरेंस कंपनी से राशि भुगतान के लिए गंभीरता पूर्वक प्रयास करें. जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना की समीक्षा के क्रम में लक्ष्य के विरुद्ध कम उपलब्धि को लेकर गहरी नाराजगी प्रकट करते हुए निर्देश दिया कि निर्धारित लक्ष्य को हर हाल में प्राप्त करें. उन्होंने पंचायत में बस स्टॉप ( यात्री शेड) के निर्माण के लक्ष्य को भी समय से पूर्ण करने का निर्देश दिया. पशुपालन विभाग की समीक्षा के क्रम में पाया गया कि खुरहा- मुंहपका रोग से बचाव के लिए चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 10 लाख पशुओं के टीकाकरण के लक्ष्य के विरुद्ध 2 लाख 98 हजार पशुओं का टीकाकरण किया गया है. जिलाधिकारी निर्देश दिया कि निर्धारित लक्ष्य को निर्धारित अवधि में हर हाल में पूर्ण करें. कुक्कुट पालन योजना, बकरी पालन योजना सहित पशुपालन विभाग की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार करने एवं पात्र लाभुकों को समय से लाभ देने का निर्देश दिया गया. पर्यटन विभाग की समीक्षा के क्रम में जिले के पर्यटक स्थलों को विकसित करने एवं पर्यटन स्थलों के आसपास पर्याप्त पर्यटकीय सुविधाओं यथा संपर्क पथ, होटल निर्माण आदि को लेकर भी प्रभारी पदाधिकारी जिला विकास शाखा को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए. बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, प्रभारी पदाधिकारी जिला विकास शाखा, जिला मत्स्य पदाधिकारी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है