13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

करेंट से महिला की मौत, सड़क जाम

चंडी थाना क्षेत्र के धरमपुर गांव में एक महिला की बिजली प्रवाहित तार की चपेट में आने से मौत हो गयी.

बिहारशरीफ/ हिलसा. चंडी थाना क्षेत्र के धरमपुर गांव में एक महिला की बिजली प्रवाहित तार की चपेट में आने से मौत हो गयी. यह घटना शनिवार की सुबह तब घटी, जब वह खेत में घास काट रही थी. मृतका की पहचान धरमपुर गांव निवासी बुधन जमादार की करीब 31 वर्षीया पत्नी रजिया देवी के रूप में की गयी है. इधर, घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने हिलसा नूरसराय मार्ग स्थित हथकट्टा मोड़ को करीब ढ़ाई घंटे तक जाम कर दिया. मुआवजा की मांग को लेकर सड़क पर टायर जलाया और हंगामा किया. हिलसा थाना के थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार,थरथरी थाना के थानाध्यक्ष उमाशंकर मिश्रा व चंडी इंस्पेक्टर सुमन कुमार ने आक्रोशित ग्रामीणों को समझा बुझाकर जाम हटवाया. तीन थानों की पुलिस ने स्थिति किया नियंत्रित :हटकटा मोड हिलसा प्रखंड, थरथरी प्रखंड एवं चंडी थाना क्षेत्र का सीमावर्ती इलाका होने के नाते हिलसा थाना, थरथरी थाना एवं चंडी थाना की पुलिस पहुंची. आक्रोशित लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास किया. कुछ समाजसेवियों ने जमीन मालिक एवं मृतका के परिजन दोनों से मेलजोल कर पहल करते हुए सड़क जाम को हटाया. आक्रोशित ग्रामीण व परिजन आश्रित को सड़क को जाम कर मुआवजा देने की मांग कर रहे थे. इस घटना के लिये बिजली विभाग के कर्मियों को जिम्मेवार ठहराया. सड़क जाम के दौरान जगह – जगह टायर जलाया और हंगामा किया. इसके कारण सड़क के दोनों ओर करीब पांच किलोमीटर से अधिक लंबा जाम लग गया. इससे राहगीरों व वाहन चालकों को भारी परेशानी उठानी पड़ी. मौके पर पहुंची तीन थानों की पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया. बिजली विभाग पर लगाया लापरवाही आरोप : सड़क जाम के दौरान स्थानीय लोगों ने बताया कि बिजली विभाग किसानों को खेत पटवन के लिए कनेक्शन तो देती है. लेकिन खेत में तार पहुंचाने ले जाने के लिए पोल या खंभा नहीं दिया जाता है. ऐसे में मजबूरीवश किसान बांस बल्लियों के सहारे बिजली तार को खींचकर खेत तक ले जाते हैं. थोड़ी सी हवा चलती है तो तार ढीला होकर लटक जाता है जिसके कारण आये दिन करेंट से लोगों की मौत हो रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें