15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Siwan News : अभियान चलाकर 15 तक बनेगा निर्माण श्रमिकों का कार्ड

Siwan News : आगामी 15 नवंबर तक निर्माण श्रमिकों का श्रम कार्ड बनाने का कार्य विशेष शिविर लगा कर किया जा रहा है. इसमें तेजी लाने को लेकर शनिवार को प्रखंड प्रमुख हरेंद्र पासवान की अध्यक्षता में प्रमुख कक्ष में मुखिया, पंचायत समिति सदस्यों की बैठक हुई.

भगवानपुर हाट. आगामी 15 नवंबर तक निर्माण श्रमिकों का श्रम कार्ड बनाने का कार्य विशेष शिविर लगा कर किया जा रहा है. इसमें तेजी लाने को लेकर शनिवार को प्रखंड प्रमुख हरेंद्र पासवान की अध्यक्षता में प्रमुख कक्ष में मुखिया, पंचायत समिति सदस्यों की बैठक हुई. श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी नरेश प्रसाद ने बताया कि निर्माण श्रमिकों का बिहार श्रम कार्ड बनाने का कार्य विशेष अभियान चला कर किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि राज मजदूर, राजमस्त्री, बढ़ई, लोहार, पेंटर, बिजली मिस्त्री, पलंबर, सड़क निर्माण मजदूर, मनरेगा मजदूर का निबंधन हो रहा है. उन्होंने बताया वे सभी जो 18 से 60 वर्ष तक सभी मजदूर अपने नजदीक पंचायत भवन स्थित आरटीपीएस, सीएससी पर निर्धारित शुल्क देकर निबंधन कराने का कार्य करेंगे. प्रमुख ने उपस्थित प्रतिनिधियों से आग्रह किया की सभी प्रतिनिधि अपने-अपने क्षेत्र में छठ पूजा में आये मजदूरों का बिहार श्रमिक कार्ड बनवाने के लिए प्रेरित करें तथा उनका श्रम कार्ड प्राथमिकता के आधार पर बनवाएं. उन्होंने बताया कि श्रम कार्ड बनने का बाद श्रमिकों को बिहार सरकार के द्वारा लड़की के विवाह में 50 हजार रुपये सहायता राशि मिलती है. भवन मरम्मत के लिए 20 हजार, मैट्रिक और इंटर प्रथम श्रेणी से पास करने पर अलग से श्रम विभाग द्वारा 10 हजार से 25 हजार रुपये दिये जाते हैं. स्वाभाविक मृत्यु होने पर दो लाख तथा दुर्घटना में मृत्यु होने पर परिवार आश्रित को चार लाख रुपये की सहायता राशि मिलती है. इसके साथ ही साथ कई अन्य कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिलता है. बैठक में बीडीसी सतेंद्र प्रसाद, बसंत मांझी, रोजद्दीन अंसारी, हरेराम यादव, वार्ड सदस्य पिंटू पांडेय, सीएससी संचालक संतोष कुमार रस्तोगी सहित अन्य शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें