कदवा. प्रखंड के भोगांव पंचायत के वार्ड संख्या 8 स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय कन्ता मुरादपुर के शिक्षकों द्वारा मध्याह्न भोजन का चावल चोरी कर बिचौलिया के पास बेचे जाने का मामला प्रकाश में आया है. सहायक शिक्षक मिथिलेश कुमार मध्याह्न भोजन का चावल चोरी कर एक बिचौलिए चावल विक्रेता भोगांव पंचायत निवासी भोला भगत के पास बेचा जा रहा था. जिसे देख स्थानीय ग्रामीणों ने शिक्षक को धरदबोचा तथा मामले की जानकारी मध्याह्न भोजन प्रभारी को दिया. जानकारी मिलने पर मध्याह्न भोजन प्रभारी राजेश कुमार पोद्दार उक्त विद्यालय में पहुंचकर लोगों को समझाते बुझाते हुए मामला को शांत किया. जांच कर जांच प्रतिवेदन वरीय अधिकारी को सौंपने का आश्वासन देते हुए उक्त शिक्षक पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी उपेंद्र प्रसाद भी विद्यालय पहुंचकर जांच कर त्वरित करवाई करते हुए अबिलंब चावल चोरी कर बेचने वाले शिक्षक मिथिलेश कुमार को निलंबित किया. स्थानीय ग्रामीणों रोशन कुमार पोद्दार, वार्ड सदस्य धनराज कुमार पोद्दार, बबलू रविदास, अरुण शर्मा, कारै लाल मंडल, प्रशाद शर्मा, नीरज रविदास, शन्नी पोद्दार, सुबोध शर्मा, महेश पोद्दार, रामफल पोद्दार आदि ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए कहा कि इस विद्यालय के प्रधानाध्यापक निर्मल कुमार मंडल व एक सहायक शिक्षक मिथलेश कुमार की मिली भगत से मध्याह्न भोजन का चावल बराबर इसी तरह से चोरी कर बेचा जाता है. इसकी जानकारी हम ग्रामीणों को मिली थी. जानकारी मिलने के बाद हम ग्रामीणों ने विद्यालय पर नजर रखकर लगाकर चावल बेचने का इंतजार कर रहे थे. इसी क्रम में आज चावल बेचते पकड़ा गया. अपर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने कहा कि शिक्षक मिथिलेश कुमार व चावल व्यवसायी भोला भगत के साथ ग्रामीणों द्वारा मारपीट नहीं किया जाय. इसलिए सुरक्षा के लिए दोनों को थाना लाया गया था. कहा कि आवेदन मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है