मोतिहारी. उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ से उनके आवास पर मुलाकात पर पूर्व केंद्रीय मंत्री सह सांसद राधामोहन सिंह ने महात्मा गांधी के कर्मभूमि चंपारण आने का न्योता दिया. मोतिहारी की ऐतिहासिकता व महात्मा गांधी द्वारा शुरू किये गये चंपारण सत्याग्रह के संदर्भ में उन्हें जानकारी दी. बताया कि महात्मा गांधी द्वारा आजादी के आंदोलन का जो बीजारोपड़ चंपारण में किया गया था, उसे मुकाम मिला. उम्मीद है कि उपराष्ट्रपति मोतिहारी के महात्मा गांधी केंद्रीय विवि के दूसरे दीक्षांत समारोह में भाग ले सकते हैं. अधिकारिक तौर पर तिथि की घोषणा नहीं हुई है. बता दें कि विवि के प्रथम दीक्षांत समारोह में 19 अक्टूबर 2023 को राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्म, राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आदि ने भाग लिया था. अगर उपराष्ट्रपति दूसरे दीक्षांत समारोह में भाग लेते हैं, तो चंपारण के लिए यह बड़ी उपलब्धि होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है