10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धान खरीद की तैयारी को लेकर हुई जिला टास्क फोर्स की बैठक

खरीफ विपणन मौसम, 2024-25 अन्तर्गत धान अधिप्राप्ति की अग्रिम तैयारी से संबंधित जिला टास्क फोर्स की बैठक डीएम अलंकृता पांडेय की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में आहूत की गयी.

जहानाबाद नगर. खरीफ विपणन मौसम, 2024-25 अन्तर्गत धान अधिप्राप्ति की अग्रिम तैयारी से संबंधित जिला टास्क फोर्स की बैठक डीएम अलंकृता पांडेय की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में आहूत की गयी. बैठक में जिले में किसानों का निबंधन गत वर्ष की अपेक्षा कम रहने के कारण डीएम द्वारा जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि प्रखंड कृषि पदाधिकारी, कृषि समन्वयक तथा किसान सलाहकार के साथ बैठक कर प्रगति लाने के लिए कार्ययोजना बनाकर किसानों का निबंधन करेंगे. विदित हो कि विगत वर्ष लगभग 9000 किसानों को निबंधित कर धान अधिप्राप्ति किया गया था, इस वर्ष जिला पदाधिकारी द्वारा कम से कम 10000 किसानों को निबंधित करने का लक्ष्य दिया गया है. इस वर्ष धान बिक्री के लिए राज्य खाद्य निगम द्वारा साधारण धान का मूल्य 2300 रूपए प्रति क्विंटल एवं धान (ग्रेड-ए) 2320 रूपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है. धान अधिप्राप्ति के बाद 48 घंटे में डीबीटी के माध्यम से किसान को भुगतान कर दिया जायेगा. विभागीय निर्देशानुसार जिले में धान अधिप्राप्ति कार्यक्रम 15 नवंबर से 15 फरवरी 2025 तक संचालित रहेगा तथा सीएमआर की प्राप्ति 15 नवंबर से 15 जून तक की जायेगी. जिले में कुल सक्षम पैक्स 83 ,नगर पंचायत पैक्स- 05 तथा 04 व्यापार मंडलों का धान अधिप्राप्ति के लिए चयन किया गया. साथ ही बताया गया कि धान अधिप्राप्ति के बाद धानों को रखने के लिए लगभग माह जनवरी, 2025 में गोदाम किराये पर भी लेना होगा, जिला पदाधिकारी ने गोदामों को पूर्व से चिन्हित करने का निर्देश जिला सहकारिता पदाधिकारी को दिया है. ससमय अधिप्राप्ति प्रारंभ करने से संबंधित सभी आवश्यक तैयारी यथा बैनर, माप-तौल मशीन, नमी मापक मशीन तथा पेयजल आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. जिले में अब तक कुल 08 उसना राईस मिल तथा 05 अरवा राईस मिल का निबंधन कराया गया है जिसका सत्यापन प्रक्रियाधीन है. डीएम द्वारा शीध्र सत्यापन कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया गया. बैठक में एडीएम ब्रजेश कुमार, डीडीसी धनंजय कुमार, एडीएम विभागीय जांच विनय कुमार, एसडीओ राजीव रंजन सिन्हा, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला प्रबंधक, राज्य खाद्य निगम सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें