15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

hajipur news. नहाय-खाय के दिन नदी घाट की ओर जाने वाले मार्गों पर नहीं चलेंगे वाहन

सोमवार की मध्य रात्रि से मंगलवार को मध्याह्न 12 बजे तक प्रभावी रहेगा आदेश, चरपहिया, तीनपहिया व दोपहिया वाहनों के परिचालन पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया है

हाजीपुर

. लोक आस्था के महापर्व छठ का चार दिवसीय अनुष्ठान नहाय-खाय के साथ शुरू हो जायेगा. इस दिन बड़ी संख्या में छठ व्रती व श्रद्धालु गंगा नदी में स्नान के लिए पहुंचेंगे और पवित्र गंगाजल अपने साथ घर ले जायेंगे.

इसके दिन छठ घाटों पर उमड़ने वाली छठ व्रतियों व श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए नदी घाट को जाने वाली सड़कों पर ट्रैफिक की विशेष व्यवस्था की गयी है, ताकि छठ व्रतियों व श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो और उन्हें जाम की समस्या न झेलनी पड़े. इसके लिए सोमवार की मध्य रात्रि 12 बजे से मंगलवार को मध्याह्न 12 बजे तक गंडक नदी के घाट किनारे जाने वाली सड़कों पर चरपहिया, तीनपहिया व दोपहिया वाहनों के परिचालन पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया है. इस संबंध में हाजीपुर सदर एसडीओ, एसडीपीओ व ट्रैफिक डीएसपी ने संयुक्त आदेश जारी किया है. साथ ही ट्रैफिक थानाध्यक्ष को मुख्य चौक-चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस पदाधिकारी व जवानों को प्रतिनियुक्त करने तथा नगर परिषद हाजीपुर के कार्यपालक पदाधिकारी को सभी चिह्नित स्थानों पर ड्रॉप गेट का निर्माण कराने का निर्देश दिया गया है.

इन मार्गों पर नहीं चलेंगे वाहन

-नाका नंबर-तीन से बालाघाट जाने वाले मार्ग में (नीतीश जी के घर के पास) से नदी घाट जाने वाले मार्ग पर.

प्रशांत ऑटो रिक्शा गली, लालगंज रोड से नदी घाट जाने वाले मार्ग पर.

-मां जगदंबा स्थान, लालगंज रोड से नदी घाट जाने वाले मार्ग पर.

आकाशदीप मिल्क पार्लर, लालगंज रोड से नदी घाट जाने वाले मार्ग पर.

-मां दुर्गा स्थान, लालगंज रोड से नदी घाट जाने वाले मार्ग पर.

न्यू पल्लवी ज्वेलर्स हथसारगंज (अंजानपीर रोड के पीछे वाला रोड में) से नदी घाट जाने वाले मार्ग पर-बिंदटोली ब्रह्मस्थान हथसारगंज (अंजानपीर रोड के पीछे वाला रोड में) से नदी घाट जाने वाले मार्ग पर.

-न्यू गंडक पुल जाने वाला रोड के दाहिने तरफ गली से नदी घाट जाने वाले मार्ग पर.

-न्यू गंडक पुल जाने वाला रोड के बाएं तरफ गली से नदी घाट जाने वाले मार्ग पर.

-सीता चौक के पास घाट जाने वाले मार्ग से नदी घाट जाने वाले मार्ग पर.

-पुरानी गंडक रेलवे पुल के नीचे दाहिने तरफ मार्ग से नदी घाट जाने वाले मार्ग पर.

-जौहरी बाजार से एसपी आवास जाने वाला मार्ग से नदी घाट जाने वाले मार्ग पर.

-आरके अस्पताल एसडीओ रोड से नदी घाट जाने वाले मार्ग पर.

-एसडीओ रोड मोड़ चौक से नदी घाट जाने वाले मार्ग पर.

-नखास चौक से घाट के तरफ जाने वाला मार्ग से नदी घाट जाने वाले मार्ग पर.

-नखास चौक के आगे छोटी दुर्गा मंदिर से नदी घाट जाने वाले मार्ग पर.

-रेलवे कालोनी गेट नंबर-02 से नदी घाट जाने वाले मार्ग पर.

-कौनहारा मोड़ से नदी घाट जाने वाले मार्ग पर.

-शहीद बेनी भगत चौक से नदी घाट जाने वाले मार्ग पर.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें