16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

hajipur news. शहर के 23 घाटों का पूरा हुआ निर्माण कार्य, मिथिला पेंटिंग से की जायेगी सजावट

छठ व्रतियों की सुरक्षा व सुविधा के लिए करायी गयी है बैरिकेडिंग, चेंजिंग रूम व वाटर टावर की भी छठ घाटों पर रहेगी व्यवस्था

हाजीपुर.

लोक आस्था के महापर्व छठ की तैयारियां अब परवान चढ़ने लगी है. छठ घाटों को दुरुस्त करने के साथ-साथ वहां छठ व्रतियों की सुरक्षा व सुविधा को ध्यान में रखकर विशेष तैयारी की जा रही है. छठ घाटों को जाने वाले रास्ते को भी दुरुस्त किया जा रहा है. साथ ही छठ घाट को जाने वाले रास्ते पर गंदा पानी बहाने वालों को नोटिस जारी किया जा रहा है. नोटिस के बावजूद पानी बहाना बंद नहीं करने पर उनके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.

इधर, शहर के 23 छठ घाटों का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. शनिवार को हाजीपुर नगर परिषद की सभापति संगीता कुमारी ने पदाधिकारियों के साथ शहर में गंडक नदी के सभी छठ घाटों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने छठ घाटों पर चल रही तैयारियों की जानकारी ली. उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को समय पर सभी तैयारियां पूरी करने का निर्देश दिया.

शहर के छठ घाटों का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. वहां बैरिकेडिंग का कार्य भी पूर्ण हो गया है. सभी घाटों पर छठ व्रतियों के लिए चेंजिंग रूम, वाटर टावर का निर्माण कराया जा रहा है. छठ घाट और छठ घाट को जाने वाले मार्ग की विशेष रूप से साफ-सफाई करायी जा रही है. छठ घाटों पर लाइटिंग के साथ-साथ सजावट का कार्य भी शुरू कर दिया गया है. छठ घाटों को मिथिला पेंटिंग से आकर्षक तरीके से सजाया जा रहा है.

सड़क पर गंदा पानी बहाने वाले पर होगी कार्रवाई

निरीक्षण के दौरान सभापति ने बताया कि शहर के 23 छठ घाटों का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है. अब सजावट का कार्य चल रहा है. छठ घाटों पर व्रतियों की सुविधा व सुरक्षा को लेकर हर स्तर पर तैयारी की जा रही है. छठ घाट को जाने वाले रास्ते पर गंदा पानी बहाने वाले अपार्टमेंट व स्थानीय लोगों को नोटिस जारी किया गया है. अगर इसके बावजूद वे लोग पानी बहाना बंद नहीं करते हैं, तो उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें