तेनुघाट. अनुमंडल कार्यालय तेनुघाट में शनिवार को स्वीप कार्यक्रम के तहत बैठक का आयोजन हुआ. अध्यक्षता बेरमो एसडीओ सह बेरमो विस के निर्वाची पदाधिकारी मुकेश मछुवा ने की. बैठक में बेरमो अनुमंडल के सभी विभाग, सरकारी, अर्ध सरकारी, गैर सरकारी संस्थाओं के अधिकारी, सीसीएल कथारा, ढोरी, बीएंडके जीएम, दुगदा कोल वाशरी पीओ, सीटीपीएस, बीटीपीएस व टीटीपीएस के पदाधिकारी, ओएनजीसी, आइइएल ओरिका के पीओ तथा सभी बीइइओ, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, जेएसएलपीएस, बीपीओ, कृषि विभाग के अधिकारी उपस्थित थे.
एसडीओ ने कहा कि बेरमो अनुमंडल में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए अपने-अपने क्षेत्र कार्यक्रमों का आयोजन करायें. रैली, साइकिल रैली, जागरूकता अभियान व अन्य माध्यम से लोगों को जागरूक करना है. हर हाल में मतदान प्रतिशत बोकारो जिला में बढ़ाना है.बूथों का किया निरीक्षण : फुसरो.
बेरमो बीडीओ मुकेश कुमार ने शनिवार को अमलो बस्ती, सुभाष नगर, फिल्डक्वायरी, रांची धौड़ा, जवाहर नगर, रामनगर के बूथ संख्या 88 से 94 तक का निरीक्षण किया. कहा कि सभी बूथों में बिजली, पानी, शौचालय, चार्जिंग प्वाइंट, रैंप, शेड आदि की सुविधा मुहैया कराना है. अगर किसी बूथ में संसाधन की कमी है तो बीएलओ सूचना दें. सभी बीएलओ घर-घर जाकर मतदाताओं के बीच मतदाता पर्ची बांटे और 20 नवंबर को मतदान केंद्रों में जाकर मतदान की अपील करें. चुनाव कार्य में जुटे अधिकारी व कर्मचारी कोताही ना बरते. शत प्रतिशत मतदान हो, इसके लेकर अलर्ट मोड़ में कार्य करें. मौके पर प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी मिथिलेश कुमार पांडेय, उमेश कुमार, कौशल सिंह, पूर्व पार्षद कैलाश ठाकुर, अशोक पांडेय, सलीम अंसारी, सोनुकांत वर्मा आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है