20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BOKARO NEWS: श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए गरगा व सिंगारी जोरिया पर बन रही बांस की 11 अस्थाई पुलिया

BOKARO NEWS: चास नगर निगम प्रशासन व छठ पूजा समिति तैयारी में जुटी, घाटों की साफ-सफाई शुरू

चास, चास नगर निगम प्रशासन लोक आस्था का महापर्व छठ को देखते हुए सक्रिय हो गया है. निगम प्रशासन की ओर से गरगा नदी सहित अन्य छोटे-बड़े छठ घाटों की सफाई की जा रही है. सभी सफाई कर्मी इसकाे लेकर जुटे हैं. वहीं श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए नगर निगम ने गरगा नदी व सिंगारी जोरिया पर 11 जगहों पर अस्थाई बांस की पुलिया का निर्माण शुरू कर दिया है. नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत गरगा नदी के गाय घाट, सूर्य मंदिर, कदम तल्ला, कुंवर सिंह कॉलोनी, गरगा नदी हैल्पिंग हैंड्स छठ घाट, गांधी चौक भोजपुर कॉलोनी सहित अन्य और प्रभात कॉलोनी व तारानगर के बीच सिंगारी जोरिया पर अस्थायी बांस की पुलिया का निर्माण शुरू किया गया है. वहीं दूसरी ओर सोलागीडीह सहित अन्य तालाबों पर छठव्रतियों के लिए सीढ़ीनुमा घाट का निर्माण कराया जायेगा. साथ ही नगर निगम के अलावा विभिन्न सामाजिक संगठनों की ओर से छठ घाटों पर लाइटिंग ,छठव्रतियों के बीच जगह-जगह सेवा शिविर लगाने सहित अन्य कार्य को लेकर तैयारी की जा रही है. छठ घाट सफाई अभियान के नोडल पदाधिकारी अरिंदम दे ने कहा कि निगम की ओर से छठ घाट और सड़क को स्वच्छ और सुंदर रखने को लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. पूजा के दौरान छठ व्रतियों को किसी प्रकार की कई असुविधा नहीं होगी. कहा कि निगम व जिला के वरीय अधिकारी छठ को लेकर लगातार बैठक व घाट का निरीक्षण कर रहे है.

प्रथम अर्घ्य के पूर्व सभी व्यवस्था होगी पूर्ण : अपर नगर आयुक्त

अपर नगर आयुक्त संजीव कुमार ने कहा कि नगर निगम प्रशासन की ओर से सभी घाटों में पहला अर्घ्य के पूर्व सभी व्यवस्था को बहाल कर दी जायेगी. महापर्व को बेहतर ढंग से संपन्न कराने के लिए सभी घाटों पर निगम के पदाधिकारी को प्रतिनियुक्त किया गया है. सभी महिला व्रतियों के लिए घाट पर चेंजिंग रूम बनाया जायेगा. आमजनों से घाटों पर गंदगी नहीं फैलाने की अपील की जा रही है. घाटों की समतलीकरण और झाड़ियों की सफाई का निर्देश दिया गया है. वार्ड क्षेत्रों में सफाई के साथ ब्लीचिंग पाउडर व कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कराया जा रहा है. खराब स्ट्रीट लाइट को ठीक करने का काम भी जोर-शोर से चल रहा है. सभी घाट पर प्रथम अर्घ्य के पूर्व छठव्रतियों के स्वागत के लिए निगम प्रशासन तैयार रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें