25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में नम आंखों से दी गयी मां काली को विदाई

जिले में ढोल-नगाड़े व पारंपरिक हथियार के साथ निकली शोभायात्रा, युवाओं ने दिखाये करतब

साहिबगंज. शहर के तीन प्रतिमा को छोड़ कर सभी काली मंदिरों में स्थापित काली की प्रतिमा का विसर्जन शनिवार देर रात तक शांतिपूर्वक हो गया. महाजनपट्टी, चौक बाजार, गांधी चौक, बाटा चौक, न्यू रोड, कॉलेज रोड, पूर्वी फाटक व बड़तल्ला का भ्रमण कराते हुए प्रतिमा को गंगा में विसर्जित किया गया. इस दौरान ढोल की थाप पर युवकों की टोली खूब थिरकी. वहीं, संवेदनशील व अतिसंवेदनशील व चौक-चौराहों पर डीएसपी विजय कुमार कुशवाहा, एसडीपीओ किशोर तिर्की, नगर थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता, जिरवाबाड़ी थाना प्रभारी पंकज दुबे समेत कई दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी और जवान तैनात रहे. वहीं, गुल्लीभट्ठा बम काली समिति, बायसी मंदिर समिति, झंडा मेला पूजा समिति रविवार को विसर्जन करेंगी. काली प्रतिमा विसर्जन को लेकर डीसी हेमंत सती, एसपी अमित कुमार सिंह पल-पल की रिपोर्ट ले रहे थे. काली प्रतिमा विसर्जन को लेकर जिला प्रशासन व नगर परिषद की ओर से गंगा तट स्थित फेरी घाट रो-रो के पास बैरिकेडिंग किया गया. इसके अंदर से ही पूजा समितियों की ओर से काली प्रतिमा का विसर्जन किया गया. शनिवार शाम से ही मां काली की प्रतिमा विसर्जन गाजे-बाजे, डोल-नगाड़े व पारंपरिक हथियार से करतब दिखाते हुए भक्त स्थानीय गंगा तट पहुंचे और विधिवत रूप से मां काली की प्रतिमा का विसर्जन किया गया. . दोपहर तीन बजे के बाद बाधित रही बिजली साहिबगंज. शहर में काली की प्रतिमा विसर्जन को लेकर शनिवार को दोपहर 3 बजे से देर रात तक बाधित रही. जिससे आमलोगों को परेशानी का सामना करना पडा.इसमें जग जग मशान काली पूजा समिति, रसूलपुर दहला, महावीर समिति सब्जी मंडी, बंगाली टोला, चौक बाजार, नॉर्थ कॉलोनी, कृष्णानगर केएन क्लब, बड़तल्ला, गुल्लीभट्ठा छोटी काली, गोड़ाबाड़ी हटिया समेत अन्य पूजा समिति की काली प्रतिमा का विसर्जन विधिवत रूप से हुआ. वहीं, शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर पुलिस बल तैनात रहे. वहीं, काली प्रतिमा विसर्जन को लेकर सुरक्षा के मद्देनजर विधि व्यवस्था को कायम रखने के लिए वरीय अधिकारियों के निर्देश पर शहर के संवेदनशील चौक-चौराहों पर पुलिस बल तैनात रहे. साथ ही एलसी रोड, बादशाह चौक, पटेल चौक, ग्रीन होटल, कुलीपाड़ा, बड़तल्ला, लंच घाट, टमटम स्टैंड, चैती दुर्गा, पूर्वी फाटक मोड़ समेत अन्य जगहों पर एक-एक मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में जवान तैनात रहे

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें