18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छठ महापर्व की तैयारी, घाटों की सफाई शुरू

दीपावली और काली पूजा के बाद अब लोक आस्था का महापर्व छठ की तैयारी शुरू हो गयी है. लोगों को पूजा-अर्चना में कोई दिक्कत न हो, छठ घाटों को समतल बनाने के साथ उसकी साफ-सफाई शुरू कर दी गयी है.

जमशेदपुर. दीपावली और काली पूजा के बाद अब लोक आस्था का महापर्व छठ की तैयारी शुरू हो गयी है. इसमें लोग अपनी श्रद्धा और भक्ति के साथ नदी घाटों पर भगवान सूर्य की पूजा करते हैं. वर्तमान में काली पूजा मूर्ति विसर्जन व पूजन सामग्री नदी घाटों पर हर तरफ बिखरी पड़ी हैं. साथ ही बरसात में कई नदी घाटों की हालत बदतर हो गयी है. ऐसे में लोगों को पूजा-अर्चना में कोई दिक्कत न हो, छठ घाटों को समतल बनाने के साथ उसकी साफ-सफाई शुरू कर दी गयी है. इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से जेएनएसी सहित अन्य नगर निकायों में पड़ने वाले सभी छठ घाटों की सूची तैयार कर निर्देश दिये गये हैं. संबंधित अधिकारियों ने भी छठ घाटों का निरीक्षण शुरू कर दिया है, ताकि व्यवस्था में कोई कमी न रहे. वहीं, स्थानीय समितियां भी हर साल की तरह ही इस वर्ष भी धूमधाम से छठ महापर्व मनाने की तैयारी में जुट गयी हैं. इन समितियों की ओर से भी अपने स्तर पर छठ घाटों को साफ एवं सुंदर बनाने का काम शुरू कर दिया गया है.

कहां कितने छठ घाट

नगर निकाय — छठ घाटजेएनएसी –32

मानगो नगर निगम — 15जुगसलाई नगर परिषद –03

छठ घाटों पर होनी है यह व्यवस्था

साफ-सफाई

लाइटिंगपेयजल

व्रतियों के लिए चेंजिंग रूमनाव व गोताखोर की तैनाती

मेडिकल टीमएंबुलेंस

जेएनएसी के अंतर्गत आने वाले छठ घाटो में सोनारी दोमुहानी घाट के समतलीकरण के साथ सीढ़ी तैयार कर दी गयी है. रंग-रोगन का काम भी पूरा कर दिया गया है. यहां नदी में पानी का स्तर सामान्य है. वहीं, साकची सुवर्णरेखा घाट पूजन सामग्री फैली है. यह पर सफाई अभियान चलाया जा रहा है. यहां भी नदी में पानी का स्तर सामान्य है. उधर, मानगो नगर निगम के अंतर्गत आने वाले छठ घाटों में

वर्कर्स कॉलेज सुवर्णरेखा घाट सीढ़ीनुमा है. इस घाट की स्थिति बेहतर, पर साफ-सफाई का काम बाकी है. यहां नदी में पानी का स्तर सामान्य से ज्यादा है. वहीं, जुगसलाई नगर परिषद के अंतर्गत आने वाले छठ घाटों में श्रीश्री महाकालेश्वर छठ घाट के समतलीकरण के लिए मिट्टी डाली जा रही है. यहां नदी में पानी का स्तर सामान्य है.

क्या कहते हैं जिम्मेदार

जमशेदपुर अक्षेस के उपनगर आयुक्त कृष्ण कुमार ने बताया कि सभी छठ घाटों पर साफ- सफाई, बिजली आदि की व्यवस्था की जा रही है. साकची सुवर्णरेखा, सोनारी दोमुहानी सहित अन्य छठ घाटों पर चेंजिंग रूम, मछुआरा, माइकिंग की व्यवस्था सुनिश्चित की गयी है. नदी तट पर बैलून लगा कर डेंजर जोन चिह्नित किये जायेंगे.

वहीं, मानगो नगर निगम के उपनगर आयुक्त सुरेश यादव ने बताया कि छठ घाटों के आसपास बेहतर बनाने के लिए जेसीबी जरूरत के हिसाब से लगाये जायेंगे. जमीन को समतल बनाया जायेगा, ताकि श्रद्धालु सुरक्षित तरीके से अर्घ दे सकें. खतरनाक घाटों को लाल रिबन से चिह्नित किया जायेगा, जिससे श्रद्धालु उसके आगे न जाये.

छठ महापर्व में कब क्या

नहाय खाय – 5 नवंबर

खरना – 6 नवंबरअस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ – 7 नवंबर

उदीयमान सूर्य को अर्घ – 8 नवंबर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें