18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुरुपर्व को लेकर पांच दिवसीय प्रभात फेरी 10 सेप्रथम गुरु श्री गुरु नानक देव जी का 555वां प्रकाश पर्व 15 कोप्रमुख संवाददाता, जमशेदपुरगुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साकची द्वारा सिखों के प्रथम गुरु श्री गुरु नानक देव जी का 555वां प्रकाश पर्व के अवसर पर 10 से 14 नवंबर तक पांच दिवसीय प्रभात फेरी निकाली जायेगी. शनिवार को इस आशय की जानकारी देते हुए प्रधान सरदार निशान सिंह ने बताया कि 10 नवंबर (रविवार) से साकची परिक्षेत्र में प्रभात फेरी भ्रमण करेगी, जिसको लेकर रूट चार्ट जारी कर दिया गया है. रूट चार्ट के अनुसार रविवार को गुरु नानक नगर साकची से प्रभात फेरी की शुरुआत होगी. प्रभात फेरी उप-कमेटी के सदस्य सुरजीत सिंह छीते ने बताया कि प्रभात फेरी पहले दिन रविवार को गुरु नानक नगर साकची से, 11 को पुरानी काशीडीह और बगान एरिया, 12 को न्यू काशीडीह और बाराद्वारी, 13 को रिफ्यूजी कॉलोनी और सीतारामडेरा तथा 14 को फिर से गुरु नानक नगर और ठाकुरबाड़ी रोड (आम बगान) का भ्रमण करेगी.प्रभात फेरी प्रतिदिन प्रातः साढ़े तीन बजे निकलेगी भ्रमण पर :उप-कमेटी के सदस्य प्रीतपाल सिंह और हरविंदर सिंह ने कहा कि प्रभात फेरी प्रतिदिन प्रातः साढ़े तीन बजे भ्रमण के लिए साकची गुरुद्वारा से प्रस्थान करेगी, जिसका आयोजन साकची स्त्री सत्संग सभा के सहयोग से किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इच्छुक श्रद्धालु संगत प्रभात फेरी को दर्शन के लिए घर पर आमंत्रित करने के लिए 8210248895 नंबर पर फोन कर संपर्क कर सकते हैं.

गुरुपर्व को लेकर पांच दिवसीय प्रभात फेरी 10 से

गुरुपर्व को लेकर पांच दिवसीय प्रभात फेरी 10 से

प्रथम गुरु श्री गुरु नानक देव जी का 555वां प्रकाश पर्व 15 को

प्रमुख संवाददाता, जमशेदपुर

गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साकची द्वारा सिखों के प्रथम गुरु श्री गुरु नानक देव जी का 555वां प्रकाश पर्व के अवसर पर 10 से 14 नवंबर तक पांच दिवसीय प्रभात फेरी निकाली जायेगी. शनिवार को इस आशय की जानकारी देते हुए प्रधान सरदार निशान सिंह ने बताया कि 10 नवंबर (रविवार) से साकची परिक्षेत्र में प्रभात फेरी भ्रमण करेगी, जिसको लेकर रूट चार्ट जारी कर दिया गया है. रूट चार्ट के अनुसार रविवार को गुरु नानक नगर साकची से प्रभात फेरी की शुरुआत होगी. प्रभात फेरी उप-कमेटी के सदस्य सुरजीत सिंह छीते ने बताया कि प्रभात फेरी पहले दिन रविवार को गुरु नानक नगर साकची से, 11 को पुरानी काशीडीह और बगान एरिया, 12 को न्यू काशीडीह और बाराद्वारी, 13 को रिफ्यूजी कॉलोनी और सीतारामडेरा तथा 14 को फिर से गुरु नानक नगर और ठाकुरबाड़ी रोड (आम बगान) का भ्रमण करेगी.

प्रभात फेरी प्रतिदिन प्रातः साढ़े तीन बजे निकलेगी भ्रमण पर :

उप-कमेटी के सदस्य प्रीतपाल सिंह और हरविंदर सिंह ने कहा कि प्रभात फेरी प्रतिदिन प्रातः साढ़े तीन बजे भ्रमण के लिए साकची गुरुद्वारा से प्रस्थान करेगी, जिसका आयोजन साकची स्त्री सत्संग सभा के सहयोग से किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इच्छुक श्रद्धालु संगत प्रभात फेरी को दर्शन के लिए घर पर आमंत्रित करने के लिए 8210248895 नंबर पर फोन कर संपर्क कर सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें