Rourkela News: सुंदरगढ़ जिले के हेमगिर में शनिवार तड़के हुई एक सड़क दुर्घटना में सात लोगों की मौत हो गयी, जबकि पांच घायल हैं. यह दुर्घटना उस समय हुई, जब हेमगिर थाना अंतर्गत गाइकनपल्ली के पास एक मारुति वैन ने एक ट्रेलर को पीछे से टक्कर मार दी. जानकारी के अनुसार शनिवार को तड़के 2:00 से 2:30 बजे के बीच एक मारुति वैन ने सड़क पर खड़े ट्रेलर में पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि चालक समेत छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को बचा कर हेमगिर मेडिकल सेंटर पहुंचाया गया. बताया गया है कि वहां इलाज के दौरान एक और व्यक्ति की मौत हो गयी. सूत्रों के मुताबिक, हेमगिर थाना अंतर्गत कंदाधुरा व समरपिंडा क्षेत्र के 10 लोग एक श्राद्ध में कीर्तन करने के लिए छत्तीसगढ के चकाबहाल गये थे. वहां पर कीर्तन खत्म होने के बाद सभी मारुति वैन से वापस लौट रहे थे. तभी यह दुर्घटना हुई.
बांकीबहाल-टपरिया मार्ग पर लगा जाम
इस दुर्घटना के बाद उत्तेजित लोगों ने शव के साथ मुआवजा की मांग पर रास्ता रोक कर प्रदर्शन किया. इसमें सुंदरगढ़ विधायक जोगेश कुमार सिंह भी ग्रामीणों के समर्थन में आगे आये. लेकिन समाचार लिखे जाने तक रास्ता रोक जारी है. जिससे हेमगिर के बांकीबहाल-टपरिया मार्ग पर लंबा जाम लग गया है. इस घटना को लेकर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने गहरा शोक जताया है. मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करने के साथ परिजनों को सांत्वना दी है व घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है.कार की टक्कर से बाइक चालक की मौत
सेक्टर-19 थाना अंतर्गत उत्कलमणि गोपबंधु लाइब्रेरी के पास शुक्रवार की देर रात कार दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी है. पुलिस एक मामला दर्ज कर इसकी जांच में जुटी है. मृतक की पहचान सेक्टर-1 अंचल के रश्मिरंजन जेना (23) के तौर पर हुई है. जानकारी के अनुसार रश्मिरंजन जेना किसी काम से सेक्टर-19 जाने के बाद देर रात को सेक्टर-1 स्थित अपने घर लौट रहा था. जिसमें उपरोक्त लाइब्रेरी के पास किसी कार ने टक्कर मार दी. जिससे वह नीचे गिरकर घायल हो गया. उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. जहां पर उसे मृत घाेषित कर दिया गया. पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमार्टम के बाद शनिवार को परिजनों को सौंप दिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है