13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chaibasa News : धार्मिक स्थल से छेड़छाड़ पर बाजार, साप्ताहिक हाट रहा बंद, एनएच 19 घंटे जाम

जैंतगढ़ : आक्रोशित लोगों ने प्रशासन को 72 घंटे का अल्टीमेटम देकर हटाया जाम

-झारखंड-ओडिशा में दोनों ओर दस किमी दूर तक वाहनों की लगी कतार

जैंतगढ़.

जैंतगढ़ के मोचीसाही गांव स्थित एक धार्मिक स्थल से शुक्रवार दोपहर में छेड़छाड़ के बाद क्षेत्र के लोगों में शनिवार को भी भारी आक्रोश रहा. घटना के विरोध में शनिवार को जैंतगढ़ बाजार, साप्ताहिक हाट पूरी तरह से बंद रहा. आक्रोशित लोगों ने 19 घंटे तक एनएच को भी जाम रखा. इस दौरान वाहनों का आवागमन पूरी तरह ठप रहा. पुलिस प्रशासन से वार्ता के दौरान आक्रोशित लोगों ने 72 घंटे के भीतर आरोपी को पकड़ने का अल्टीमेटम दिया. कहा, अगर 72 घंटे बाद भी आरोपी नहीं पकड़ा गया, तो फिर से अनिश्चित कालीन जाम करेंगे. इसके बाद जाम हटा लिया गया. मालूम हो कि लोगों ने शुक्रवार रात आठ बजे ठीक नो एंट्री खुलने के समय से जाम किया था. जिससे झारखंड-ओडिशा दोनों ओर मिलकर लगभग दस किमी दूर तक लंबी वाहनों की कतार लगी रही.

सूचना पाकर पहुंचे कोड़ा दंपती, क्षेत्र छावनी में तब्दील

घटना की सूचना पाकर पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा व पूर्व सांसद गीता कोड़ा जैंतगढ़ पहुंचे. वहां आक्राेशित लोगों से बातचीत के बाद साढ़े तीन किमी दूर घटनास्थल तक गये. स्थिति का जायजा लेकर आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की. मालूम हो कि जगन्नाथपुर अनुमंडल पदाधिकारी महेंद्र उरांव, डीएसपी राफेल मुर्मू, जगन्नाथपुर इंस्पेक्टर, डी मुंडा, सब इंस्पेक्टर अशोक कुमार राय, किरीबुरु डीएसपी आदि सभी घटनास्थल पहुंच कर घंटों लोगों को समझने का प्रयास किया, मगर कोई नतीजा नहीं निकला. लोग पहले आरोपी को पकड़ने की मांग पर अड़े रहे. जैंतगढ़ को बीएसएफ के जवानों और सुरक्षा बलों से भर कर छावनी में तब्दील कर दिया गया है. पुलिस कार्रवाई में जुट गयी है.

क्या है मामला

शुक्रवार शाम को लोग जब धार्मिक स्थल पर पहुंचे तो छेड़छाड़ को लेकर आक्रोशित हो गये. इसकी खबर सुनते ही चार-पांच गांव के लोग जमा हो गये. जैंतगढ़ झंडा चौक के पास मुख्य मार्ग पर टायर जला कर जाम कर दिया. सूचना पाकर जगन्नाथपुर थाना प्रभारी शिवनारायण तिवारी व अंचल अधिकारी मनोज कुमार मिश्रा दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. लोगों को समझाने का प्रयास किया. पर देर रात तक भी कोई नतीजा नहीं निकला.

………………

जिले का दूसरा सबसे बड़ा साप्ताहिक हाट रहा बंद, सब्जी-दूध के भी पड़े लाले

जैंतगढ़ में धार्मिक स्थल से छेड़छाड़ के विरोध में जिला का दूसरा सबसे बड़ा साप्ताहिक हाट पूरी तरह बंद रहा. यहां हाट में कर्फ्यू जैसा माहौल दिखा. बंद समर्थकों ने बाजार तक पहुंचने वाले सभी रास्तों को ब्लॉक कर दिया. जगह-जगह टायर जलाकर रास्ता अवरुद्ध किया. लोगों को सब्जी और दूध के भी लाले पड़ गये. बंद को पड़ोसी राज्य ओडिशा के चंपुआ एनएसी के लोगो ने भी समर्थन किया. चंपुआ शहर भी पूरी तरह बंद रहा. बंदी ऐसी रही कि लोगों को बाइक आदि से भी सफर करना मुश्किल रहा. बंद के कारण राहगीरों को काफी परेशानी हुई. लोग पैदल ही अपने गंतव्य तक निकल पड़े. ग्रामीण क्षेत्र से सब्जी विक्रेता अपनी उत्पाद लेकर बाजार पहुंचे पर बाजार पहुंचने से पहले ही उन्हें बंद समर्थकों ने वापिस लौटा दिया.

विरोध में गुवा व नोवामुंडी में बंद रहीं दुकानें

नोवामुंडी/गुवा.

जैंतगढ़ में एक धार्मिक स्थल से छेड़छाड़ करने के विरोध व फरार लोगों की गिरफ्तारी को लेकर गुवा बाजार सहित आसपास की दुकानें बंद रहीं. वहीं, नोवामुंडी के दुकानदारों ने भी विरोध प्रदर्शित किया. विरोध में बाजार समिति नोवामुंडी के सभी दुकानदारों ने स्वेच्छा से अपनी अपनी दुकानें बंद किया. इस मामले को लेकर विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल के लोगों ने आक्रोश जताया. बंद समर्थकों ने नारेबाजी भी की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें