परबत्ता. सुरक्षित शनिवार के तहत मध्य विद्यालय माधवपुर वन शिक्षक डॉ प्रद्युम्न कुमार के निर्देशन में छठ पूजा पर आधारित झांकी का चित्रण किया गया. दूसरी ओर मध्य विद्यालय बिठला में मॉकड्रिल के जरिये छठ पर्व करते हुए और भगदड़ से बचाव के उपाय एवं अन्य गतिविधियां की गई. मौके पर शिक्षक रियाजुद्दीन, आशुतोष कुमार, कपिल देव प्रसाद चौरसिया, सज्जन कुमार, गीतांजलि नंदिनी रानी, उषा कुमारी, सिंधु और सितारा खातून मौजूद रहे. मध्य विद्यालय बिठला में आयोजित छठ पूजा झांकी चित्रण में छात्रा सृष्टि कुमारी, माधुरी कुमारी, कनक कुमारी, साक्षी कुमारी, अस्मिता कुमारी एवं छात्र छात्र केशव कुमार, अभयानंद कुमार, ऋषभ कुमार, रितु कुमार, रितिक कुमार ने भाग लिया. मौके पर शिक्षिका शफक मंजूर प्रधानाध्यापक अखिलेश कुमार मिश्रा, शिक्षिका शफक मंजूर आदि मौजूद थे. इधर मध्य विद्यालय सौढ़ भरतखंड सुरक्षित शनिवार के तहत झांकी चित्रण के जरिए बच्चों को जागरूक किया गया. सहायक शिक्षक सिद्धार्थ कुमार ने बताया कि भगदड़ जैसी घटना दशहरा, छठ पर्व, मुहर्रम अनेक प्रकार के जुलूस या मेलों में जहां भारी भीड़ भार जमा हो वहां भगदड़ जैसी आपदा आने की पूरी संभावना होती है. इस अवसर पर शिक्षक निरंजन कुमार, रामलाल पंडित, मीनाक्षी कुमारी, शिवानी कुमारी, अनुष्का, अनुभव, साक्षी, संध्या, राजनंदनी, वैष्णवी, सुप्रिया, आयुष, आर्यन आदी दर्जनों छात्र और छात्रा मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है