15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गड्ढे में गिरे बाइक सवार दो युवकों में एक की मौत

सड़क पर निर्माणाधीन पुलिया के गड्ढे में शनिवार की रात एक बाइक पर सवार दो युवक गिर गये

सुलतानगंज-मुंगेर मुख्य मार्ग गनगनिया फतेहपुर के समीप एनएच-80 सड़क पर निर्माणाधीन पुलिया के गड्ढे में शनिवार की रात एक बाइक पर सवार दो युवक गिर गये. गनगनिया पंचायत के पूर्व मुखिया प्रतिनिधि संजय मंडल ने बताया कि एक युवक पानी में फंसा है, जिसकी खोजबीन कर रात 11 बजे पानी से बाहर निकाला गया, उसकी मौत हो गयी है. पुलिस शव को थाना ले गयी. मृत युवक की पहचान बरियारपुर, नाथटोला के अवधेश मंडल के रूप में हुई, जबकि दूसरा बाइक सवार बरियारपुर, नाथटोला का सुजीत कुमार जख्मी हो गया. उसे पानी से बाहर निकाल इलाज कराया गया. घटना की जानकारी मिलते पुलिस पहुंच कर मामले की छानबीन कर रही है. घटना स्थल पर बाइक को साइड कर सुलतानगंज थाना पुलिस ने चौकीदार को तैनात किया है. ग्रामीणों ने बताया की पुलिया निर्माण को एनएच की ओर से किया जा रहा है. जिस जगह पर पुलिया का निर्माण हो रहा है. वहां किसी प्रकार की सुरक्षा व्यवस्था नहीं है. आये दिन दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. पूरे मामले पर पुलिस कार्रवाई में जुटी है.

दो पक्षों में मारपीट, 11 लोगों पर केस दर्ज

सजौर थाना क्षेत्र के चन्द्रमा गांव में दो पक्षों में पटाखा छोड़ने के विवाद में मारपीट हो गयी. दोनों पक्ष की ओर से 11 लोगों पर केस दर्ज कराया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

मारपीट में महिला जख्मी, केस दर्ज़

सुलतानगंज थाना क्षेत्र के सीतारामपुर में घर घुस कर मारपीट करने सहित विभिन्न आरोप लगा महिला मंजू देवी ने थाना में 12 लोगों को नामजद करते प्राथमिकी दर्ज करायी है. जख्मी महिला को रेफरल अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए मायागंज रेफर कर दिया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

दियारा में व्यक्ति को गोली मार कर किया जख्मी, प्राथमिकी दर्ज

एक व्यक्ति को दियारा क्षेत्र में गोली मार कर जख्मी करने का मामला प्रकाश में आया है. इस्माइलपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि राजमंदी टोला सबौर के बबलू मंडल और मोती टोला पचासी के मुकेश मंडल के बीच खेत जोतने को लेकर विवाद हो गया. जिसके बाद मुकेश मंडल ने बबलू मंडल पर गोली चला दी, जिसमें बबलू मंडल जख्मी हो गया. पुलिस ने बताया कि घायल बबलू मंडल के शिकायत पर इस्माइलपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है, जिसमें मुकेश मंडल को नामजद आरोपित बनाया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें