सुलतानगंज-असरगंज मुख्य सड़क मार्ग पर शनिवार को शिवनंदनपुर गांव के समीप ईंट लदे ट्रैक्टर व बाइक में आमने-सामने टक्कर हो गयी. इस घटना में बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गये. तीनों जख्मी को स्थानीय लोगों के सहयोग से इलाज के लिए रेफरल अस्पताल भेजा गया. डॉक्टर ने एक जख्मी को मृत घोषित कर दिया. दो युवकों को गंभीर स्थिति देख मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया. दूसरे युवक की मौत रास्ते में ही हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच ईंट लदे ट्रैक्टर को जब्त कर ली. ट्रैक्टर चालक फरार हो गया था. मृतक की पहचान संग्रामपुर थाना क्षेत्र चंदनिया गांव के धनंजय सिंह का पुत्र प्रिंस कुमार (20) व दूसरे मृतक की पहचान बांका जिला के रजौन खैरा के रूपेश कुमार के रूप में हुई है. दुर्घटना में बाइक चला रहे असियाचक नवीन टोला के मिलन सिंह का पुत्र मंजीत कुमार गंभीर रूप से जख्मी है. परिजनों ने बताया कि सभी लोग अपने रिश्तेदार असियाचक के मिलन सिंह के यहां पहुंचे थे. शनिवार की सुबह छठ महापर्व को लेकर गंगा स्नान व गंगाजल भर वापस घर आ रहे थे. शिवनंदनपुर के समीप ट्रैक्टर और बाइक में आमने-सामने टक्कर हो गयी. थानाध्यक्ष प्रियरंजन ने बताया कि पुलिस गंभीरता से मामले की छानबीन कर रही है.
दियारा में व्यक्ति को गोली मार कर किया जख्मी, प्राथमिकी दर्ज
एक व्यक्ति को दियारा क्षेत्र में गोली मार कर जख्मी करने का मामला प्रकाश में आया है. इस्माइलपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि राजमंदी टोला सबौर के बबलू मंडल और मोती टोला पचासी के मुकेश मंडल के बीच खेत जोतने को लेकर विवाद हो गया. जिसके बाद मुकेश मंडल ने बबलू मंडल पर गोली चला दी, जिसमें बबलू मंडल जख्मी हो गया. पुलिस ने बताया कि घायल बबलू मंडल के शिकायत पर इस्माइलपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है, जिसमें मुकेश मंडल को नामजद आरोपित बनाया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है