बोआरीजोर. रामहल कोल परियोजना के ऊर्जा नगर राजमहल हाउस से सतर्कता जागरुकता रथ को हरी झंडी दिखाकर परियोजना के महाप्रबंधक प्रभारी एएन नायक ने रवाना किया. इस अवसर पर नायक ने परियोजना के पदाधिकारी एवं कर्मी को संबोधित करते हुए कहा कि परियोजना क्षेत्र में 28 अक्तूबर से तीन नवंबर तक सतर्कता जागरुकता सप्ताह मनाया जा रहा है. इसके तहत क्षेत्र के लोगों को जागरूक करने के लिए सतर्कता जागरुकता रथ को रवाना किया जा रहा है. जागरुकता रथ परियोजना के ऊर्जा नगर आवासीय कॉलोनी एवं आसपास के क्षेत्र में घूम-घूमकर लोगों को घूस लेने एवं देने दोनों अपराध है, जिसकी जानकारी दी जानी है. भ्रष्टाचार मुक्त देश बनाने के लिए सभी को ईमानदारी से कार्य करना चाहिए. परियोजना में कार्य करने वाले सभी कर्मी को बताया कि भ्रष्टाचार एक अभिशाप है. यह देश को खोखला कर रही है. अपने देश को मजबूत बनाने के लिए ईमानदारी आवश्यक है. भ्रष्टाचार अभिशाप है. इससे सभी को बचाना चाहिए. मौके पर प्रोजेक्ट ऑफिसर सतीश मुरारी, मोहित कुमार चंदेल, डीके वर्मा, इंद्रजीत शर्मा, संजय कुमार, संदेश बडाडे, डॉ राधेश्याम चौधरी, एके मिश्रा, संजीव कुमार, देवनारायण लायक, शादाब अंजुम आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है