25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुणे स्पेशल ट्रेन से 38 बोतल अवैध विदेशी शराब जब्त

बरहरवा इंस्पेक्टर के नेतृत्व में आरपीएफ ने चलाया छापेमारी अभियान

बरहरवा. मालदा रेल मंडल अंतर्गत आरपीएफ पोस्ट बरहरवा के इंस्पेक्टर संजीव कुमार के नेतृत्व में जवानों ने शुक्रवार को अवैध विदेशी शराब बरामद की. मिली जानकारी के अनुसार, पुणे फेयर स्पेशल ट्रेन (03425) जब न्यू फरक्का स्टेशन से खुली तो आरपीएफ इंस्पेक्टर बरहरवा संजीव कुमार ने हेड कांस्टेबल पिनाकी सरकार, कांस्टेबल चंदन कुमार राम, कांस्टेबल जितेंद्र कुमार यादव, कांस्टेबल अमरेश कुमार और कांस्टेबल रामशंकर कुमार के साथ जनरल कोच में छापेमारी की. इस दौरान कोच नंबर इआर 131321 में सीट के नीचे संदिग्ध अवस्था में दो बैग पड़े मिले, जिसके बारे में पूछताछ करने पर यात्रियों ने अनभिज्ञता जाहिर की. जब दोनों बैग को खोला गया तो उसमें शराब की बोतलें मिली. ट्रेन के बरहरवा रेलवे स्टेशन पहुंचने पर बैग को उतारकर आरपीएफ पोस्ट ले जाया गया, जहां जांच करने पर 750 एमएल की कुल 38 बोतल रॉयल स्टैग सुपीरियर व्हिस्की मिले, जिसके बाद सभी को जब्त करते हुए अग्रेत्तर कार्रवाई के लिए उत्पाद विभाग साहिबगंज को सौंप दिया गया. जब्त शराब की अनुमानित कीमत 29,640 बतायी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें