रांची. झारखंड में दो चरणों में मतदान होनेवाला है. पहले चरण में 13 नवंबर को 43 सीटों पर मतदान होगा, जबकि, दूसरे चरण में 20 नवंबर को 38 सीटों पर मतदान होगा. इसके बाद 23 नवंबर को मतगणना है. रांची जिले में पहले चरण में रांची, हटिया, कांके, तमाड़ और मांडर विधानसभा सीट पर चुनाव होने वाला है. इसे लेकर नौ नवंबर की शाम को गाड़ियां ली जायेंगी. इस दिन गाड़ियां मोरहाबादी मैदान में जमा करने के लिए कहा गया है.
एक दिन पहले मतदान कर्मी बूथ के लिए रवाना हो जायेंगे
13 नवंबर को चुनाव के ठीक एक दिन पहले मतदान कर्मी बूथ के लिए रवाना हो जायेंगे.ये वाहन पोलिंग पार्टी, जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट सहित विभिन्न कोषांगों द्वारा प्रयोग में लाये जायेंगे. चुनाव में छोटे, बड़े और मालवाहक वाहन लगाये जायेंगे. रांची जिले में दो चरणों में विधानसभा चुनाव होगा. चुनाव के लिए कुल 2,777 मतदान केंद्र बनाये गये हैं.
किस क्षेत्र में कितने बूथ
तमाड़ विधानसभा क्षेत्र के लिए 303 बूथ, सिल्ली-279, खिजरी-413, रांची-374, हटिया-496, कांके-482 एवं मांडर विस क्षेत्र के लिए 430 बूथ बनाये गये हैं. वहीं, चुनाव के लिए कुल 333 सेक्टर पदाधिकारी नियुक्त किये गये हैं.
दूसरे चरण में स्कूली बसें नहीं लेने की संभावना : दूसरे चरण में सिल्ली और खिजरी विधानसभा क्षेत्र में चुनाव होगा. संभावना है कि दूसरे चरण में स्कूली बसें नहीं ली जायेंगी. प्राइवेट बसों को ही प्रयोग में लाया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है