14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गरफा : लिव इन पार्टनर के फ्लैट में संदिग्ध हालत में युवती की हुई मौत

मृतका की शिनाख्त मधुरिमा राय (36) के रूप में हुई है.

दिवाली की रात फ्लैट में हुई थी पार्टी मौके से शराब की बोतलें बरामद कोलकाता. गरफा थाना अंतर्गत शहीद नगर इलाके में लिव इन पार्टनर के फ्लैट में संदिग्ध हालत में एक युवती की मौत हो गयी. घटना शुक्रवार की है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवती को एमआर बांगुर हाॅस्पिटल ले जाया गया, जहां उसके मृत होने की पुष्टि की गयी. मृतका की शिनाख्त मधुरिमा राय (36) के रूप में हुई है. पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद युवती की मौत के सटीक कारण का पता चल पायेगा. हालांकि, मामले में पुलिस ने मृतका के लिव इन पार्टनर विकास दत्ता को हिरासत में लिया है. सूत्रों के अनुसार, गुरुवार की रात विकास के फ्लैट में पार्टी चल रही थी. प्राथमिक जांच में पुलिस को पता चला है मधुरिमा और विकास के अलावा उक्त फ्लैट में और भी लोग थे. वे कौन थे, इसकी जांच चल रही है. पार्टी में शामिल लोगों ने काफी शराब पी थी. अगले दिन यानी शुक्रवार को मधुरिमा की लाश उक्त फ्लैट से मिली. उसके सिर पर जख्म के निशान मिले हैं. विकास की मां पास के ही फ्लैट में रहती है. उसका कहना है कि शुक्रवार की सुबह को उसका बेटा उसे लेकर अस्पताल गया था. वापस लौटने पर उन्होंने देखा कि मधुरिमा बेसुध होकर सोई है. उसे सोया देखकर वे उस कमरे से चले गये. कुछ घंटों बाद भी युवती के वैसे ही रहने पर संदेह हुआ. रात में पुलिस को सूचना दी गयी और युवती को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसके मृत होने की पुष्टि हुई. मृतका की बहन मधुमिता ने आशंका व्यक्त की है कि उसकी बहन के सिर पर जो जख्म देखे गये, वह किसी वस्तु के मारने पर हुई होगी. उसने मामले की सटीक जांच की मांग की है. पुलिस ने घटनास्थल से शराब की बोतलें व अन्य सामान बरामद किये हैं. मामले को लेकर विकास के पड़ोस में रहने वाले लोगों का भी पुलिस ने बयान दर्ज किया है. बताया जा रहा है कि मधुरिमा का उसके पति के साथ तलाक का मामला अदालत में विचाराधीन है. विकास भी शादीशुदा है, लेकिन वह अपनी पत्नी के साथ नहीं रहता है. विकास को शराब की लत है. उसके पड़ोस में रहने वाले कुछ लोगों ने कहा कि शराब के नशे में विकास कई बार हंगामा भी कर चुका है. इसके बाद मुहल्ले के लोगों ने उसे बांसद्रोणी स्थित एक नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कराया था, लेकिन वह कुछ दिनों बाद वहां से भाग निकला था. पुलिस मामले से जुड़े हर पहलुओं की छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें