रांची. डीसी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी वरुण रंजन की अध्यक्षता में शनिवार को खिजरी विधानसभा के लिए पहले रेंडेमाइजेशन का कार्य किया गया. राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के समक्ष पहले चरण के लिए इवीएम की जांच की गयी. यहां बता दें कि खिजरी विधानसभा में 20 उम्मीदवार हैं, इसलिए यहां प्रत्येक मतदान केंद्र पर एक से अधिक बैलेट यूनिट लगायी जायेगी. इस दौरान निर्वाची पदाधिकारी सुदर्शन मुर्मू, इवीएम के नोडल पदाधिकारी रविशंकर मिश्रा, उपनिर्वाचन पदाधिकारी विवेक कुमार सुमन,अंचल अधिकारी ओरमांझी, जिला विज्ञान पदाधिकारी और राजनीतिक दल के प्रतिनिधि उपस्थित थे.
डीसी ने पंडरा स्थित वज्रगृह की तैयारी का जायजा लिया
इधर विधानसभा चुनाव की तैयारी और व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन हर स्तर पर आकलन करने में जुटा हुआ है. शनिवार को इसी के तहत जिला निर्वाचन अधिकारी वरुण रंजन ने समीक्षा की. प्रथम चरण के चुनाव के लिए 12 नवंबर को मतदान दल के मोरहाबादी से प्रस्थान करने और 13 नवंबर को मतदान दल के पंडरा स्थित वज्रगृह में पहुंचने की तैयारी की जानकारी ली. वहीं,द्वितीय चरण में 19 नवंबर को मतदान दल के प्रस्थान और 20 नवंबर को वज्रगृह में आगमन की तैयारी की समीक्षा की. पोलिंग पार्टी से चुनाव सामग्री के वितरण से लेकर उनके बैठने की व्यवस्था और टीम की रवानगी के लिए बनाये गये प्लान के बारे में भी पूछा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है