03 November History: सभ्यता की शुरुआत से ही इंसान की जिज्ञासा ने उसे नये-नये अविष्कार करने के लिए प्रेरित किया. अपनी जरूरत की चीजें ईजाद करने के बाद इंसान ने आसमान को छूने के लिए हवाई जहाज का अविष्कार किया और फिर अंतरिक्ष की अनंत गहराइयां नापने के प्रयास में अंतरिक्ष यान बना डाला. इंसान यहीं नहीं रूका. अब उसे यह देखना था कि आखिर अंतरिक्ष में क्या है? मानव रहित अंतरिक्ष यान तो वह भेज चुका था लेकिन इंसान को वहां भेजने का जोखिम उठाने से पहले जीवित प्राणी के रूप में एक श्वान को अंतरिक्ष में भेजने का फैसला किया गया. तत्कालीन सोवियत संघ ने तीन नवंबर, 1957 को लाइका नाम की मादा श्वान को अंतरिक्ष में भेजा जो नीले आसमान के पार गयी पहली जीवित प्राणी थी. इस प्रयोग के सफल होने के बाद इंसान के अंतरिक्ष में जाने का रास्ता बना.
देश-दुनिया के इतिहास में तीन नवंबर की तारीख में दर्ज अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं का सिलसिलेवार ब्योरा इस प्रकार है:-
- 1618 : छठे मुगल बादशाह औरंगजेब का जन्म. उन्होंने भारतीय उपमहाद्वीप पर आधी सदी से भी ज्यादा समय तक शासन किया. अपने समय के सबसे धनी और शक्तिशाली शासक औरंगजेब के शासन में मुगल साम्राज्य अपने विस्तार के चरमोत्कर्ष पर पहुंचा.
- 1903 : पनामा ने कोलंबिया से आजादी की घोषणा की.
- 1906 : भारतीय सिनेमा और रंगमंच के सशक्त अदाकार पृथ्वीराज कपूर का जन्म. अपने अभिनय और बुलंद आवाज से उन्होंने कई किरदारों को अमर बना दिया. इनमें ‘अलैक्जैंडर द ग्रेट’ और ‘मुगले आजम’ का जिक्र खासतौर से किया जा सकता है.
- 1911: लुई शेवरले और विलियम सी डुरंट ने डेट्रॉयट में शेवरले मोटर कार कंपनी की शुरुआत की.
- 1933: अर्थशास्त्र के नोबेल पुरस्कार से नवाजे गए अमर्त्य सेन का जन्म हुआ.
- 1957: सोवियत संघ ने लाइका नाम की मादा श्वान को अंतरिक्ष में भेजा. अंतरिक्ष यान में सवार होकर आसमान के पार पहुंची वह पहली जीवित प्राणी थी.
- 1992 : राष्ट्रपति एच डब्ल्यू बुश को हराकर डेमोक्रेट बिल क्लिंटन अमेरिका के 42वें राष्ट्रपति बने.
- 2004 : अफगानिस्तान में राष्ट्रपति पद के लिए हुए पहले चुनाव में हामिद करजई को विजेता घोषित किया गया.
- 2014 : आतंकवादियों के हमले में 11 सितंबर, 2001 को तबाह हुए न्यूयार्क सिटी के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर की जगह बने नये परिसर को खोला गया.
Also Read: IIT Hyderabad में अब बिना GATE दिए भी मिलेगा पीएचडी में दाखिला, जल्द कर लें आवेदन
Also Read: BPSC Success Story: तीन बच्चों की मां ने बीपीएससी में पाई सफलता, जानें उनकी अनोखी कहानी