पांडरपाला के न्यू इस्लामपुर निवासी जमीन कारोबारी शहाबुद्दीन हत्याकांड में धनबाद थाने की पुलिस ने वासेपुर के कलाली बगान से चार युवकाें को शनिवार को हिरासत में लिया है. जानकारी के अनुसार पूछताछ के बाद पुलिस ने दो युवकों को छोड़ दिया. वहीं दो युवकों से धनबाद थाने में पूछताछ की जा रही है. हिरासत में लिये गये युवकों में नाटो व शहबाज हैं. सूत्रों के अनुसार इन युवकों की संलिप्तता शहाबुद्दीन हत्याकांड में हथियार की खरीद बिक्री में होने की संभावना जतायी जा रही है. हालांकि, धनबाद थाने की पुलिस मामले को लेकर कुछ भी बताने से परहेज कर रही है.
एक अक्टूबर को गोली मारकर शहाबुद्दीन की कर दी गयी थी हत्या :
गौरतलब है कि जमीन कारोबारी शहाबुद्दीन की हत्या एक अक्टूबर को दिन दहाड़े गोली मारकर कर दी गयी थी. धनबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत असर्फी अस्पताल से कुछ दूरी पर अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर उसकी हत्या कर फरार हो गये थे. इस मामले में कुख्यात अपराधी प्रिंस खान, उसके भाई गोपी खान, इन दोनों के पिता और बहनोई का नाम सामने आया था. यह बात भी जांच में सामने आ चुकी है कि प्रिंस खान बीते दो सालों से शहाबुद्दीन से रंगदारी की मांग कर रहा था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है