धनबाद विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी अजय कुमार दुबे ने शनिवार को हीरापुर हटिया, हरि मंदिर, माडा कॉलोनी, पार्क मार्केट, झरनापाड़ा सहित विभिन्न जगहों पर जनसंपर्क कर लोगों से कांग्रेस पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील की. इससे पहले उन्होंने युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष कुमार गौरव उर्फ सोनू के आवासीय कार्यालय पर आयोजित विधानसभा क्षेत्र के युवा कांग्रेसियों व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर चुनाव की रणनीति पर विस्तृत चर्चा की. इस दौरान श्री दुबे ने कहा कि मेरा संकल्प धनबाद को बेहतर, विकसित व खुशहाल बनाना है.
राज्य सरकार कर रही कल्याणकारी कार्य :
अजय दुबे ने कहा कि झारखंड की हेमंत सरकार राज्य की जनता के बेहतरी व खुशहाल के लिए भी कई कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतरने का काम कर रही है. मंईयां सम्मान योजना, अबुआ आवास योजना सहित अनगिनत योजनाएं लागू कर लोगों को लाभ पहुंचाने का काम किया है, जो झारखंड में इंडिया महागठबंधन की पुन: सरकार बनने के बाद भी जारी रहेगा. श्री दुबे ने कहा कि धनबाद की जनता से मिल रहे स्नेह, प्यार व आशीर्वाद से ऐतिसाहिक महागठबंधन की जीत सुनिश्चित होगी. क्योंकि इंडिया गठबंधन के प्रति लोगों का विश्वास जगा है. इस विश्वास को हमें आगे भी बनाये रखना है. मौके पर झारखंड प्रदेश कांग्रेस अनुशासन समिति के चैयरमेन ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह, कांग्रेस जिलाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष रशीद राजा अंसारी, मदन महतो, मनोज यादव, रवि रंजन सिंह, योगेंद्र सिंह योगी, राजेश्वर सिंह यादव, महेंद्र दुबे, कुमार गौरव, मनोज सिंह, शैलेश सिंह, पप्पू कुमार तिवारी, ऋषिकांत यादव, सत्यानंद पांडेय, रमेश राय, मधु मोदक, मृत्युंजय सिंह, मनोज हाड़ी, मनोज पांडे, अरविंद सैनी, कामता पासवान, विक्की कुमार, राहुल दुबे, अखिलेश चौधरी, पप्पू सिंह, सोनू यादव, अरुण दास आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है