17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: पीठ में मारा चाकू फेफड़े तक पहुंचा, बांका में सास-बहू के झगड़े से भाइयों में छिड़ा खूनी संग्राम

Bihar News: बांका में सास-बहू के बीच का झगड़ा इस कदर बढ़ा कि सहोदर भाईयों के बीच खूनी संग्राम छिड़ गया. दो भाइयों को चाकू से गोद डाला गया जिसमें एक की मौत हो चुकी है.

Bihar News: बांका जिले के कटोरिया थाना क्षेत्र के जमदाहा पंचायत के सुढ़ियाझाझा गांव में सास और पतोहू के बीच शुरू हुए झगड़े ने हिंस रूप ले लिया और दो सहोदर भाईयों में भिड़ंत हो गयी. दो भाइयों को चाकू से गोद दिया गया जिसमें एक भाई की मौत हो गयी जबकि दूसरे की हालत नाजुक है. इस हत्याकांड में सबसे बड़े भाई का दोस्त गिरफ्तार हुआ है. पारिवारिक विवाद में हुए इस खूनी खेल से पूरा गांव स्तबध है जबकि परिवार में कोहराम मचा हुआ है.

सास-बहू के झगड़े ने ले लिया हिंसक रूप

दरअसल इस गांव में स्थित एक परिवार में सास व पतोहू के बीच झगड़े की शुरूआत हुई थी. घटना को लेकर निरंजन यादव की पत्नी मीला देवी पहले थाना पहुंची थी. फिर पीछे से छोटा भाई मंगरू यादव भी थाना पहुंचा. शुक्रवार की शाम थाना से घर वापस लौटने के दौरान सौरी गांव के समीप ही मीला देवी के पिता सह दुखनसार गांव निवासी चंद्रशेखर यादव, भाई मंटु यादव आदि ने मंगरू यादव व मनोज उर्फ छत्तीस यादव को मारपीट कर जख्मी कर दिया. इस घटना को लेकर शनिवार को जख्मी मनोज उर्फ छत्तीस यादव ने थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी.

ALSO READ: Bihar News: बांका में दो भाईयों को चाकू से गोदा, एक की मौत, दूसरे की हालत नाजुक

पीठ पर मारा चाकू फेफड़ा तक पहुंच गया

प्राप्त जानकारी के अनुसार दुखनसार गांव निवासी चंद्रशेखर यादव की दो पुत्रियों की शादी सुढियाझाझा गांव निवासी गुरूदेव यादव के दो पुत्रों निरंजन यादव व मनोज उर्फ छत्तीस यादव के साथ हुई है. मारपीट कांड में मनोज यादव द्वारा अपने ससुर चंद्रशेखर यादव का भी नाम देने पर बड़ा भाई निरंजन यादव खफा था. शनिवार को थाना से घर पहुंचते ही मंटु यादव व मनोज उर्फ छत्तीस यादव पर निरंजन यादव, उसके दोस्त रोहित साह, ससुर चंद्रशेखर यादव ,साला मंटु यादव आदि ने चाकू से हमला कर दिया. जिसमें मंटु की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. जबकि मनोज उर्फ छत्तीस यादव की हालत नाजुक बनी हुई है. पीठ पर मारा गया चाकू फेफड़ा तक पहुंच गया है. एक अन्य भाई मंगरू यादव बाइक से नदी के समीप ही उतर कर पैदल घर जा रहा था. जिस कारण उसकी जान बच गयी.

पीड़ित परिजनों का रो-रोकर हुआ बुरा हाल

पारिवारिक विवाद में हुई चाकूबाजी में मंटु यादव की मौत की घटना से पीड़ित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक की पत्नी उषा देवी, आठ वर्षीया पुत्री शिवानी कुमारी, छह माह की दूधमुंही पुत्री छोटी कुमारी, पिता गुरूदेव यादव, मां डोमनी देवी आदि का रो-रोकर बुरा हाल है.

घरेलू विवाद में बड़े भाई के दोस्त ने एक पक्ष को दिया समर्थन

मारपीट कांड में जख्मी हुए गुरूदेव यादव के पुत्र मंगरू यादव ने बताया कि घर में पारिवारिक विवाद पिछले कई महीनों से चल रहा था. बड़े भाई निरंजन यादव की पत्नी मीला देवी घर के झगड़े की सारी कहानी अपने पति के दोस्त रोहित साह को शेयर करती थी. रोहित साह ने पहले अंदर ही अंदर इस झगड़े में समर्थन देने का काम किया. फिर शनिवार को भाईयों के झगड़े में खुलकर सामने आकर चाकू से प्रहार करने में भी अहम भूमिका निभायी. विदित हो कि बड़े भाई के दोस्त रोहित साह को पुलिस ने मौके से ही गिरफ्तार भी कर लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें