Iran Israel War : ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने इजराइल और अमेरिका को धमकी दी जिसके बाद टेंशन बढ़ चुकी है. अमेरिका ने इसके बाद मध्य पूर्व में अतिरिक्त सेना की तैनाती का ऐलान किया है. बैलिस्टिक मिसाइल और लंबी दूरी के बी-52 बमवर्षक विमान की तैनाती से तनाव बढ़ने की आशंका है. पेंटागन के प्रवक्ता मेजर जनरल पैट राइडर ने एक बयान जारी किया है इसमें कहा गया- यदि ईरान या उसके सहयोगी अमेरिकी कर्मियों को निशाना बनाएंगे तो अमेरिका अपने लोगों की रक्षा के लिए हर कदम उठाएगा.
धमकी के पहले ईजराइल पर हमला
अयातुल्ला अली खामेनेई की धमकी के पहले ईजराइल पर हमले किए गए. मध्य इजराइल के एक शहर में हुए हवाई हमले में 11 लोग घायल हो गए. लेबनान से टीरा में कई मिसाइल दागी गईं. इसके बाद मध्य इजराइल में हवाई हमले को लेकर अलर्ट करने वाले सायरन बजने लगे, जिससे लोगों में दहशत फैल गई. इजराइल की एयर डिफेंस सिस्टम ने कई मिसाइल को नष्ट कर दिया. कुछ मिसाइल देश के आबादी रहित क्षेत्रों में गिरीं.
Read Also : Israel Iran War: इजराइल ने हिजबुल्लाह कमांडर को मार गिराया, तोपखाने का चीफ भी ढेर
करारा जवाब दिया जाएगा: खामेनेई
ईरान के सर्वोच्च नेता ने ईरान और उसके सहयोगियों पर हमलों को लेकर इजराइल और अमेरिका को ‘करारा जवाब’ देने की धमकी दी. खामेनेई की ओर से यह धमकी ऐसे समय दी, जब 26 अक्टूबर को इस्लामिक गणराज्य पर हुए हमले के बाद ईरानी अधिकारी इजराइल के खिलाफ एक और हमला करने की बात कर रहे हैं. इस हमले में इजराइल ने ईरान के सैन्य ठिकानों और अन्य स्थानों को निशाना बनाया था, जिसमें कम से कम 5 लोग मारे गए थे. ईरान के सरकारी मीडिया ने वीडियो जारी किया है जिसमें खामेनेई ने कहा, दुश्मन, चाहे यहूदी शासन हो या अमेरिका, वे जो कर रहे हैं उसका करारा जवाब निश्चित रूप से मिलेगा.
(इनपुट पीटीआई)