25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: भागलपुर में युवक को 4 गोली मारकर फिर गला रेता, मेला घुमाने के बहाने पीछे से किया हमला

Bihar News: भागलपुर के पुलिस जिला नवगछिया क्षेत्र में एक युवक को चार गोली मारी और फिर गला रेता. उसकी सांस चलती रही तो पुलिस उसे अस्पताल लेकर आयी. जानिए क्या है मामला...

Bihar News: भागलपुर के पुलिस जिला नवगछिया में एक युवक को ताबड़तोड़ गोली मारी गयी. बदमाशों ने युवक पर बेरहमी से हमले किए. गोली मारने के बाद उसका गला भी रेत दिया. मामला भवानीपुर थाना क्षेत्र के पहाड़पुर कर्पूरी चौक बजरंगबली स्थान से करीब दो-तीन सौ मीटर आगे कुसहा बांध की तरफ का है. वहीं इस हमले में युवक की स्थिति गंभीर बनी हुई है. उसका इलाज भागलपुर के मायागंज स्थित JLNMCH में चल रहा है. एक महिला से अवैध संबंध को लेकर घटना को अंजाम देने की बात चर्चे में है.

मेला घुमाने के बहाने लेकर गए युवक, गोली मारकर गला रेता

मौजमाबाद के एक 19 वर्षीय युवक अभिषेक पासवान पर जानलेवा हमला किया गया. सतीशनगर मेला घुमाने के बहाने उसे कुछ युवक साथ लेकी गए. शनिवार की रात करीब नौ बजे उसपर उन युवकों ने ताबड़तोड़ हमला कर दिया. पहले उसके सिर व कमर में गोली मारी और फिर धारदार हथियार से उसका गला रेत दिया. हालांकि युवक की सांस चल रही थी. जब ग्रामीणों की नजर उसपर गयी तो पुलिस और परिजनों को सूचना दी गयी.

ALSO READ: Bihar News: पीठ में मारा चाकू फेफड़े तक पहुंचा, बांका में सास-बहू के झगड़े से भाइयों में छिड़ा खूनी संग्राम

भागलपुर JLNMCH किया गया रेफर

जख्मी युवक मौजमाबाद के राजेश पासवान का मंझला पुत्र अभिषेक कुमार (19 वर्ष) है . लहूलुहान हालत में उसे आनन-फानन में भवानीपुर पुलिस पीएचसी नारायणपुर लेकर गयी. जहां प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. विनोद कुमार ने प्राथमिक उपचार किया और जख्मी की हालत गंभीर देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल भागलपुर रेफर कर दिया.

जख्मी ने बताया हमलावरों के नाम, प्रेम प्रसंग विवाद की चर्चा कर रहे लोग

जख्मी युवक अभिषेक ने परिजनों को इस घटना से जुड़ी बातें बतायी. उसने कहा कि उसे मुकेश नाम के युवक ने मार खिलाया है.संतोष और मुकेश साथ थे. उसपर पीछे से हमला किया गया. सिर में तीन गोली और कमर के नीचे दो गोली मार दिया. वहीं इस घटना को लेकर इलाके में अफरा-तफरी मची है. घटना की वजह अभी सामने नहीं आयी है लेकिन लोग प्रेम-प्रसंग विवाद से इस घटना को जोड़कर चर्चा कर रहे हैं. इधर, भवानीपुर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर महेश कुमार ने कहा कि पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें