14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छठ पूजा से पहले गोपालगंज में दर्दनाक हादसा, तेज रफ्तार बोलेरो ने चार लोगों को रौंदा, एक की मौत

Road Accident: गोपालगंज के महमदपुर थाना क्षेत्र के ओवरब्रिज के पास तेज रफ्तार बोलेरो ने पांच लोगों को रौंदते हुए निकल गया. इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई है. जबकि चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं.

Road Accident: गोपालगंज के महमदपुर थाना क्षेत्र के ओवरब्रिज के पास तेज रफ्तार बोलेरो ने पांच लोगों को रौंदते हुए निकल गया. इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई है. जबकि चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. जिन्हें इलाज के लिए स्थानीय लोगों की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.

मृतक की पहचान मोतिहारी जिले के केसरिया थाना क्षेत्र के मलाही टोला सुन्दरपुर निवासी देवी लाल राय के 18 वर्षीय पुत्र रंजित कुमार के रूप में हुई है. घटना की सुचना मिलने के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हुआ है.

दिल्ली से छठ पूजा में आ रहा था गांव

मृतक के परिजनों ने बताया कि वह अपने पिता के साथ दिल्ली में रहकर मजदूरी करता था. छठ पूजा में शामिल होने के लिए ट्रेन से वह अपने घर आना चाहता था, लेकिन ट्रेन में अत्यधिक भीड़ होने के कारण टिकट नहीं मिला तो वह ट्रक पर सवार होकर अपने घर मोतिहारी आ रहा था. इसी बीच महमदपुर थाना क्षेत्र के महमदपुर ओवरब्रिज के पास पहुंचा ही था कि ट्रक का सीएनजी खत्म हो गया.

Also Read: कटिहार में किसानों से भरी नाव गंगा नदी में पलटी, 4 लोग लापता, महिलाएं और बच्चे भी थे सवार

उसके बाद ट्रक से कुछ लोग उतरे और धक्का देकर सीएनजी भरवाने जा रहे थे. तभी पीछे से आ रहे बोलेरों ने सभी को टक्कर मार दिया और मौके से फरार हो गया. इस घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है.

पुलिस ने क्या कहा?

थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई है. इस घटना में कुछ लोग जख्मी हैं. पोस्टमार्टम के लिए शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल भेजा गया है. वहीं जख्मी लोगो का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. आगे की कार्रवाई जारी है.

ये वीडियो भी देखें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें