18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Chunav 2024: ‘झारखंड में ना तो UCC और ना NRC होगा लागू’ सीएम हेमंत सोरेन ने बीजेपी को बताया जुमलेबाज

Jharkhand Chunav 2024: गढ़वा में झामुमो प्रत्याशी मिथिलेश कुमार ठाकुर के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड में ना तो NRC और ना ही UCC लागू किया जाएगा. यहां CNT और SPT रहेगा.

Jharkhand Chunav 2024: गढ़वा-सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड में ना तो UCC (Uniform Civil Code) और ना ही NRC (National Register of Citizens) लागू किया जाएगा. यहां सिर्फ सीएनटी (Chota Nagpur Tenancy Act) और एसपीटी (SANTHAL PARGANA TENANCY ACT) रहेगा. ये घर-परिवार को तोड़ने में लगे हैं. ये जहर उगलते हैं. उनके आगे विषधर भी फेल है. इन लोगों से बच के रहना है. पांच साल के दौरान हम लोगों ने कितनी चुनौतियों का सामना किया, ये आप सभी ने देखा है. वे गढ़वा में झामुमो प्रत्याशी और मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मतदान करने की अपील कर रहे थे.

बीजेपी को बताया जुमलेबाज

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि बीजेपी जुमलेबाज है. ये लोग यहां का बेटा और आदिवासी-मूलवासी को हटाना चाहते हैं. जब हमलोगों ने आपके लिए काम करना शुरू किया, तो इन लोगों ने झूठे आरोप में उन्हें जेल में डाल दिया. इन्हें यहां के आदिवासी-मूलवासी, दलित और पिछड़ों से कोई मतलब नहीं है. उन्हें यहां से मतलब है तो सिर्फ यहां की खनिज-संपदा से है. झारखंड की खनिज-संपदा का 1 लाख 36 हजार करोड़ बकाया केंद्र सरकार नहीं दे रही है.

बीजेपी को जड़ से उखाड़ फेकेंगे

हेमंत सोरेन ने कहा कि यहां की माता-बहनों के सम्मान में वे आर्थिक सहयोग कर रहे हैं. आने वाले 5 वर्ष में हर घर में एक लाख रुपये पहुंचने का काम करेंगे. हमलोगों ने कानून बना दिया है कि जिनके खाते में 1000 रुपए जा रहा है. वह 2500 रुपए हो जाएगा. इन्हें अगर मौका लग गया तो यह आपके शरीर से कतरा-कतरा खून निकाल लेंगे. पांच वर्ष से ये सत्ता से बेदखल हैं. आज भारतीय जनता पार्टी का पेड़ सूखता जा रहा है. आने वाले समय में फिर पांच साल तक इन्हें बाहर करेंगे और इन्हें जड़ से उखाड़ कर रख देंगे.

गड़बड़ी करनेवाले जेल जाएंगे

हेमंत सोरेन ने कहा ये लोग कहते हैं जेपीएससी और सीजीएल परीक्षा के जरिए हुई नियुक्ति की सीबीआई से जांच कराएंगे. हमने सीजीएल परीक्षा की पूरी जांच कर ली है. लोग चिन्हित हो चुके हैं, जिन्होंने गड़बड़ी करने की कोशिश की, गड़बड़ी तो कर नहीं पाए, लेकिन पकड़े जा चुके हैं. चुनाव समाप्त होते ही वे सभी जेल जाएंगे. इन लोगों ने हमारे कार्यकाल को पूरा नहीं होने दिया. एक माह हमारा कार्यकाल बचा हुआ था. इन्होंने एक माह पूर्व चुनाव करा दिया. इन्हें पता था कि एक अगर माह मैं और यहां के लोगों के कार्य कर दिया तो इनकी पूरी तरह से भद्द पीट जाएगी.

दो चरण में चुनाव क्यों, पांच चरण में क्यों नहीं?

हेमंत सोरेन ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि गृह मंत्री ने कहा है कि नक्सलवाद खत्म कर देंगे. वे पूछना चाहते हैं अगर नक्सलवाद खत्म नहीं हुआ तो पांच चरण में होने वाले चुनाव को दो चरण में कैसे करा रहे हैं? इससे साफ संकेत है कि इस राज्य में नक्सलवाद पूरी तरह से खत्म हो चुका है. आने वाला समय बताएगा झूठ क्या है और सच क्या?

बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री को लेकर घेरा

हेमंत सोरेन ने कहा ये लोग बांग्लादेशी घुसपैठ की बात करते हैं. वे पूछना चाहते हैं कि देश के प्रधानमंत्री बोल रहे थे कि देश संविधान से चलेगा. कायदे-कानून से चलेगा. हर वर्ग, हर समाज को हक और अधिकार मिलेगा. वे यह जानना चाहते हैं कि बांग्लादेश के साथ अंदर ही अंदर कोई समझौता है क्या? बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री का अपने यहां प्लेन उतारने क्यों दिया? उन्हें किस आधार पर शरण दे रखा है? यह बताइए झारखंड में बिजली उत्पादन होता है और बांग्लादेश में सप्लाई करते हैं और बांग्लादेशी घुसपैठ की बात करते हैं. बांग्लादेश की सीमा की सुरक्षा किसके जिम्मे हैं? भारत सरकार के जिम्मे में है. इसमें राज्य सरकार का कोई रोल नहीं है.

केंद्र सरकार ने पेंशन रोकी, हमने दी

हेमंत सोरेन ने कहा कि मंईयां सम्मान योजना क्या मुसलमान के लिए है? हिंदुओं के लिए है, सिखों के लिए या ईसाइयों के लिए है? यह योजना सभी वर्ग के लिए है. यह देश का पहला राज्य है जो कर्मचारियों को बुढ़ापे की लाठी पेंशन देने का काम कर रही है. ये लोग सबके बुढ़ापे लाठी छीन लेते हैं. ये लोग कहते हैं कि झारखंड सरकार पेंशन नहीं दे रही है, जबकि केंद्र सरकार से मिलने वाले पैसे को इन लोगों ने रोक रखा है. झारखंड के हिस्से का पैसा राज्य सरकार ने ना तो रोका है न कभी रोकेगी.

झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 की ताजा खबरें यहां पढ़ें

Also Read: अमित शाह ने जारी किया भाजपा का संकल्प पत्र, कहा- ऐसा झारखंड बनाएंगे, किसी को नौकरी के लिए बाहर नहीं जाना होगा

Also Read: घाटशिला में गरजे अमित शाह- हेमंत सोरेन को हटाने के लिए नहीं, परिवर्तन के लिए चुनाव लड़ रही भाजपा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें