13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Women’s Asian Champions Trophy 2024: ट्रॉफी गौरव यात्रा का राजेंद्र स्टेडियम में हुआ भव्य स्वागत, जानें एक नजर में सभी होने वाले मैच

Women's Asian Champions Trophy 2024: एशियन चैंपियन ट्रॉफी (महिला) हॉकी टूर्नामेंट के विजेता को दिए जाने वाली ट्रॉफी की गौरव यात्रा का राजेंद्र स्टेडियम में डीएम मुकुल कुमार गुप्ता और एसपी अमितेश कुमार व डीडीसी मुकेश कुमार की अगुवाई में भव्य स्वागत किया गया.

Women’s Asian Champions Trophy 2024: सीवान. बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना व हॉकी इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 11 से 20 नवंबर तक राजगीर में आयोजित होने वाले एशियन चैंपियन ट्रॉफी (महिला) हॉकी टूर्नामेंट के विजेता को प्रदान की जाने वाली ट्रॉफी की गौरव यात्रा का राजेंद्र स्टेडियम में डीएम मुकुल कुमार गुप्ता, एसपी अमितेश कुमार व डीडीसी मुकेश कुमार की अगुवाई में भव्य स्वागत किया गया. अधिकारी द्वय ने ट्रॉफी उठाकर सीवान की धरती पर स्वागत एवं सम्मान किया. वाहन से ट्रॉफी को उतारते समय स्काउट एवं गाइड के बच्चे बैंड बजाकर तथा पुष्प वर्षा कर हॉकी ट्रॉफी के साथ अतिथियों का स्वागत किया. जिला खेल पदाधिकारी उपेंद्र कुमार यादव ने बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा प्रदत्त हॉकी का प्रतीक स्टीक एवं एशियन हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी का मस्कट गुड़िया को डीएम, एसपी, डीडीसी, अपर समाहर्ता सहित जनप्रतिनिधि को दिया.

बिहार में अंतरराष्ट्रीय खेल का आयोजन

इस अवसर पर डीएम ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि आज वर्षों बाद बिहार में अंतरराष्ट्रीय खेल का आयोजन होने जा रहा है. राजगीर खेल परिसर में इस आयोजन से बिहार के हजारों खिलाड़ियों को एक नयी ऊर्जा मिलेगी. इससे वे अपनी क्षमतावर्धन करके अंतरराष्ट्रीय खेलों में अच्छा प्रदर्शन कर सकेंगे. उन्होंने कहा कि राज्य में खेल को प्रोत्साहन देने के लिए सरकार की महत्वपूर्ण योजना “मेडल लाओ नौकरी पाओ” शुरुआत की गयी है. सभी जिलों में खेल भवन का निर्माण किया गया है. बहुत जल्द कुछ ही महीनों में राज्य की सभी पंचायतों में खेल मैदान का निर्माण होने जा रहा है. इसी क्रम में सीवान की सभी 283 पंचायतों में दो से तीन महीने के अंदर खेल मैदान बना लिये जाने की घोषणा डीएम ने की.

भारत के मैच को देखने की अपील

उन्होंने बताया कि पंचायतों में बनने वाले खेल मैदान में बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, हाइ जंप, लॉन्ग जंप, बैडमिंटन एवं दौड़ने के लिए आधारभूत संरचना का निर्माण किया जायेगा. डीएम ने राजगीर में 11 नवंबर से 20 नवंबर तक आयोजित हॉकी टूर्नामेंट में भारत के मैच को जाकर देखने और अपने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने की अपील की. इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने आकर्षक गीत-नृत्य की प्रस्तुति द्वारा ट्रॉफी गौरव यात्रा की टीम तथा अतिथियों का स्वागत किया. डीएम, एसपी व उपस्थित पदाधिकारी द्वारा महिला हॉकी टीम के साथ बाॅल पासिंग की गयी. खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने के लिए एमएलसी प्रो (डॉ) वीरेंद्र नारायण यादव, जिप अध्यक्ष संगीता चौधरी, नप अध्यक्ष सेम्पी गुप्ता, जदयू जिलाध्यक्ष चंद्रकेतु सिंह, एसडीएम सुनील कुमार, एडीएम उपेंद्र प्रसाद सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे.

Also Read: Chhath Puja 2024: पटना में इस दिन से शुरू होगा छठ महापर्व का अनुष्ठान, जयद् योग में व्रती करेंगी नहाय-खाय और सुकर्मा योग में खरना

एक नजर में होने वाले मैच पर

एशियन चैंपियन ट्रॉफी (महिला) हॉकी टूर्नामेंट में 11 नवंबर को तीन बजे से जापान बनाम साउथ कोरिया, शाम 5 बजकर 15 मिनट से चीन बनाम थाईलैंड और शाम 7 बजकर 30 मिनट से भारत बनाम मलयेशिया के बीच मैच खेला जायेगा. 12 नवंबर को तीन बजे से थाईलैंड बनाम जापान, 5 बजकर 15 मिनट से चीन बनाम मलेशिया और 7 बजकर 30 मिनट से भारत बनाम साउथ कोरिया के बीच मैच होगा. 14 नवंबर को तीन बजे से साउथ कोरिया बनाम मलेशिया, 5 बजकर 15 मिनट से जापान बनाम थाईलैंड व 7 बजकर 30 मिनट से भारत बनाम चीन, 16 नवंबर को तीन बजे से थाईलैंड बनाम जापान, 5 बजकर 15 मिनट से चीन बनाम मलेशिया व 7 बजकर 30 मिनट से भारत बनाम साउथ कोरिया, 17 नवंबर को तीन बजे से मलेशिया बनाम थाईलैंड, 5 बजकर 15 मिनट से चीन बनाम साउथ कोरिया व 7 बजकर 30 मिनट से जापान बनाम भारत, 19 नवंबर को तीन बजे से पांचवां या छठे स्थान के लिए प्रतियोगिता, 5 बजकर 15 मिनट से पहला सेमीफाइनल, 7 बजकर 30 मिनट से दूसरा सेमीफाइनल का मैच होगा. वहीं 20 नवंबर को 5:00 बजे से तीसरा व चौथा स्थान प्रतियोगिता तथा फाइनल मैच 7 बजकर 30 मिनट से होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें