बलुआ बाजार. बलुआ पुलिस ने रविवार की अहले सुबह गुप्त सूचना के आधार पर एक कुख्यात अपराधी को उसके घर से गिरफ्तार कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया. गिरफ्तार अपराधी थाना क्षेत्र के दिनबंधी पंचायत के सरपंच व कमलपुर वार्ड नंबर 09 निवासी जफरुल्लाह अंसारी के पुत्र मो शमीम अंसारी बताया जाता है. जानकारी मुताबिक मो शमीम के विरुद्ध बलुआ थाना सहित अन्य थानों में पूर्व से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. इसके अलावा बलुआ बाजार थाना के विभिन्न कांडों में नामजद अभियुक्त है. इसके विरुद्ध मारपीट सहित कई अन्य अपराधिक मामले दर्ज हैं. गिरफ्तार अपराधी कई महीनों से फरार चल रहा था. पुलिस को उसकी काफी दिनों से तलाश थी. रविवार के अहले सुबह गुप्त सूचना पर बलुआ पुलिस मो शमीम के घर की नाकेबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष मनीषा चक्रवर्ती ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर अपराधी शमीम को उसके घर से गिरफ्तार किया गया. बताया कि गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध बलुआ थाना में अन्य कई मामले दर्ज हैं. फिलहाल थाना कांड संख्या 232/24 में उसकी गिरफ्तारी की गयी है. जिसे न्यायिक हिरासत में वीरपुर भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है