प्रतिनिधि, अमौर. अमौर प्रखंड अन्तर्गत विष्णुपूर पंचायत के असरना गांव में आंगनबाड़ी केन्द्र संख्या 38 मैत्रा-I, की सेविका प्रेमलता झा पति अनिल चन्द्र झा का शनिवार की देर संध्या हृदयगति रूकने से आकष्मिक निधन हो गया. वे अपने पीछे भरापूरा परिवार छोड़ गई हैं. सेविका के निधन पर पंचायत मुखिया प्रतिनिधि विवेकानंद झा की अध्यक्षता में असरना गांव एक शोक सभा का आयोजन किया गया. इसमें पंचायत के सभी वार्ड सदस्यों ने दो मिनट का मौन धारण कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की. शोक सभा में पंचायत मुखिया लीला देवी व मुखिया प्रतिनिधि विवेकानंद झा उर्फ छोटकू झा ने सेविका प्रेमलता झा के निधन पर गहरा शोक प्रकट किया है और शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि सेविका प्रेमलता झा बहुत ही हंसमुख व मिलनसार थी. वह अपने कार्य के प्रति पूरी तरह समर्पित रहती थी और कार्य दायित्वों को पूरी निष्ठा के साथ निर्वहन किया था. सेविका प्रेमलता झा के निधन पर अमौर के बालविकास परियोजन पदाधिकारी तनुजा साहा ने भी शोक प्रकट करते हुए अपनी संवेदना व्यक्त की है ।सेविका के निधन पर बाल विकास परियोजना कार्यालय के प्रधान सहायक नरेश कुमार झा, डॉटा ऑपरेटर आशिष कुमार मित्रा, महिला पर्यवेक्षिका अंशु कुमारी, स्वेता रानी, शालिनी सुमन, मिन्नी आर्या, सेविका रेखा कुमारी, अर्चना मिश्रा, जूही कुमारी, सहेली देवी, यशोदा कुमारी, रजया बेगम, रजिना आदि ने शोक प्रकट किया है. फाइल फोटो : दिवंगत सेविका प्रेमलता झा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है