22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारी मात्रा में गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार

भारी मात्रा में गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार

छापेमारी में छत्तीस किलो गांजा सहित एक पिस्टल, एक मैगजीन व चार गोली बरामद सिमरी बख्तियारपुर . बख्तियारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत तरियामा गांव के वार्ड संख्या छह स्थित एक घर में पुलिस ने शनिवार शाम छापेमारी कर एक गांजा तस्कर को भारी मात्रा में गांजा के साथ गिरफ्तार किया है. वहीं तस्कर के पास से एक पिस्टल व चार गोली बरामद किया गया है. गिरफ्तारी के संबंध में रविवार को बख्तियारपुर थाना में प्रेस वार्ता आयोजित कर एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर ने बताया कि शनिवार शाम बख्तियारपुर थानाध्यक्ष अजय कुमार पासवान को सूचना प्राप्त हुई कि थाना क्षेत्र के तरियामा गांव के वार्ड संख्या छह में एक गांजा तस्कर के द्वारा भारी मात्रा में गांजा का भंडारण किया गया है और तस्कर के द्वारा उसकी खरीद बिक्री की जा रही है. सूचना का सत्यापन कर थानाध्यक्ष ने थाना में पदस्थापित अपर थानाध्यक्ष इंदल कुमार गुप्ता को उसके घर छापेमारी करने का निर्देश दिया. निर्देश के आलोक में जब पुलिस बल ने तरियामा गांव पहुंच कर गांजा तस्कर के घर की तलाशी ली तो उसके घर के बगल के एक रूम से तीन अलग-अलग बोरी में रखा करीब छत्तीस किलो गांजा बरामद किया गया. वहीं उसी रूम में रखा ट्रंक के ऊपर से पुलिस ने एक पिस्टल, एक मैगजीन व चार गोली बरामद बरामद किया. पुलिस को पूछताछ के दौरान तस्कर ने अपना नाम थाना क्षेत्र के तरियामा गांव के वार्ड संख्या छह निवासी स्व बिजेंद्र साह का पुत्र पांडव साह बताया. गांजा तस्कर ने बताया कि वह खगड़िया जिला के मानसी थाना क्षेत्र के एकनिया गांव से गांजा लाकर सिमरी बख्तियारपुर में उसकी खरीद बिक्री करता था. इस संबंध एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर ने बताया कि पकड़े गये गांजा तस्कर के विरुद्ध मामला दर्ज कर रविवार को सहरसा न्यायालय भेज अग्रतर कार्रवाई की जा रही है. प्रेसवार्ता में सर्किल इंस्पेक्टर मो शुजाउद्दीन, अपर थानाध्यक्ष इंदल कुमार गुप्ता, दारोगा पंकज कुमार गुप्ता सहित अन्य पुलिस बल मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें