पूर्णिया. श्री श्री 108 मां काली पूजा समिति मधुबनी में रविवार को कुश्ती प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया. कुश्ती प्रतियोगिता का उद्घाटन समाजसेवी जितेंद्र यादव, मेला कमेटी के अध्यक्ष पंकज कुमार यादव, सह सचिव चंदन यादव, कोषाध्यक्ष कुंदन यादव, आमोद मंडल, श्रीप्रसाद महतो, राजेश कुमार मंडल एवं पंकज पटेल निराला ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया. कुश्ती प्रतियोगिता में शामिल होने पहुंचे महिला एवं पुरुष प्रतिभागियों से मुख्य अतिथि जितेन्द्र यादव ने परिचय पात्र करते हुए उनका हौसला अफजाई किया. समाजसेवी जितेंद्र यादव ने दंगल के उद्घाटन कार्यक्रम में मौजूद शहरवासी, अतिथि और पूजा कमेटी के सदस्यगण सहित देश के कोने-कोने से आए पहलवानों का स्वागत एवं अभिवादन किया. कहा कि कुश्ती तो हमारी पुरानी पहचान रही है. कुश्ती में तो अब कैरियर भी है. लोग ओलंपिक जैसे अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेकर अपना और देश का नाम रोशन कर रहे हैं. इस मौके पर मुख्य रूप से मो. इस्लामुद्दीन, कुंदन यादव, दिलिप चौधरी सहित मेला कमेटी के सदस्यगण एवं गण्यमान्य लोग मौजूद थे. फोटो. 3 पूर्णिया 20- कुश्ती प्रतियोगिता का उद्घाटन करते समाजसेवी जितेंद्र यादव एवं अन्य.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है