Chhath Special Train: दिवाली खत्म होने के बाद देश के कई हिस्सों में महापर्व छठ की धूम दिखाई देने लगी है. इस कारण बिहार, झारखंड और यूपी की ट्रेनों में जबरदस्त भीड़ देखने को मिल रही है. इधर, झारखंड में छठ पूजा के दौरान ट्रेनों में भारी भीड़ को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेन संख्या 08105/08106 रांची – जयनगर – रांची स्पेशल ट्रेन के परिचालन का फैसला किया है. इस ट्रेन का लाभ झारखंड के साथ-साथ बिहार को लोगों को भी मिलेगा.
9 नवंबर को रांची से जयनगर के लिए चलेगी ट्रेन
इस ट्रेन का रांची से जयनगर प्रस्थान रविवार को शाम 5 बजे होगा. वहीं बरौनी आगमन 8:50 बजे जबकि प्रस्थान 9 बजे रात को होगा. जसीडीह आगमन रात 12 बजकर 53 मिनट पर होगा. वहीं, वहीं से प्रस्थान 12:55 बजे होगा. ट्रेन का धनबाद आगमन सुबह 4:05 बजे प्रस्थान 4:15 बजे होगा. बोकारो स्टील सिटी आगमन 6:20 बजे होगी जबकि, प्रस्थान 6:25 बजे होगा. मूरी आगमन 7:25 बजे और प्रस्थान 7:27 बजे एवं रांची आगमन सोमवार 9 बजे होगा .
छठ पूजा में घर पहुंचना होगा आसान
इस स्पेशल ट्रेन के परिचालन से छठ पर्व के मौके पर झारखंड और बिहार आने वाले यात्रियों काफी सहूलियत होगी. इन ट्रेनों में जनरेटर यान के 2 कोच हैं. इसके अलावा वातानुकूलित 3-टियर के 17 कोच होंगे. यह ट्रेन धनबाद, झाझा, बरौनी और दरभंगा होते हुए अपनी यात्रा पूरी करेगी.