वरीय संवाददाता, देवघर : कुंडा थाना क्षेत्र के करनीबाग मुहल्ले में दीवार तोड़ने के विवाद में लाठी, रड, तलवार आदि से एक-दूसरे पर हमला किया गया. घटना में दोनों पक्षों के लोग घायल हो गये. इस संबंध में दोनों पक्षों द्वारा एक-दूसरे के खिलाफ प्राथमिकी कुंडा थाने में दर्ज करायी गयी है. मामला दर्ज करने के बाद कुंडा थाने की पुलिस ने दोनों पक्षों के शिकायतकर्ता विनोद प्रसाद यादव व पलटू महतो को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कराया तथा कोर्ट के निर्देश पर न्यायिक हिरासत में सेंट्रल जेल भेज दिया. जानकारी के अनुसार, एक पक्ष की ओर से विनोद ने मामला दर्ज कराया है, जिसमें पलटू महतो, फल्गुनी यादव को नामजद व तीन अज्ञात को आरोपित बनाया गया है. इसमें कहा है कि उपरोक्त आरोपितों ने उसके घर की चहारदीवारी जबरन तोड़ने का कार्य किया. मना करने गया, तो सभी ने मिलकर तलवार, रड व लाठी से हमला कर दिया. घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गया. बेटी व पत्नी बचाने दौड़ी, तो सभी लोगों ने मिलकर उनलोगों के साथ भी मारपीट की. वहीं दूसरे पक्ष की ओर से पलटू ने मामला दर्ज कराया है, जिसमें विनोद सहित उसकी पत्नी चिंता देवी व पुत्र पंकज यादव को आरोपित बनाया गया है. दर्ज प्राथमिकी में जिक्र है कि उजाला चौक के समीप गली स्थित अपनी जमीन की बाउंड्री पर दीपावली के दिन दीपक जलाने गया था. उसी दौरान हरवे-हथियार से लैस होकर पहुंचे आरोपितों ने गाली गलौज शुरू कर दिया. विरोध करने पर आरोपितों ने मिलकर उस पर हमला बोल दिया. मारपीट के क्रम में पांच भर चांदी की चेन व पॉकेट से पांच हजार रुपये छीनने का भी आरोप लगाया है. ——————————- -कुंडा थाना क्षेत्र के करनीबाग मुहल्ले की घटना -पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर पेश कराया कोर्ट में, भेजा गया जेल
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है