मधुपुर. झामुमो प्रत्याशी एवं मंत्री हफीजुल हसन ने रविवार को देवीपुर प्रखंड के करणपुरा मोड़, हेरलाटिल्हा, सलगाडीह, नाड़ासीमर, सिरी, जीतूबहियर, छापरीटांड, दरंगा, कमरसाली, पुतरजोर, घघरवा, नैयाडीह, जमुवा, जगनाडीह, बगैरयडीह, कुसलीडीह, पिपराटोल, और सुंदरडीह समेत कई गांवों का दौरा कर जनसंपर्क अभियान चलाया. इस अभियान के दौरान उन्होंने करणपुरा मोड़ पर वीर शहीद सिदो कान्हू और बाबा भीमराव अंबेडकर की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया और ग्रामीणों से बातचीत कर समर्थन की अपील की. श्री हसन ने कहा कि अधूरे पड़े विकास कार्यों को पूरा करने के लिए जनता से एक और अवसर मांगा. उन्होंने कहा कि, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व को मजबूत बनायें. राज्य सरकार ने अनेक कल्याणकारी योजनाओं को जमीनी स्तर पर लागू किया है, जिससे प्रदेश के गरीबों को सीधा लाभ मिल रहा है. उन्होंने कहा कि भाजपा बड़े उद्योगपतियों और पूंजीपतियों की पार्टी है, जिसने गरीबों और किसानों के लिए ठोस कदम नहीं उठाये. राज्य सरकार ने मईंयां सम्मान योजना, अबुआ आवास योजना, बिजली बिल माफी योजना, किसानों के केसीसी ऋण माफी योजना, सर्वजन पेंशन योजना, और सावित्रीबाई फुले योजना आदि का लाभ जनता को दिया है. कहा कि, झामुमो की सरकार बनने पर युवाओं और महिलाओं के लिए नई कल्याणकारी योजनाएं लागू की जाएंगी. जनसंपर्क अभियान में तेज नारायण वर्मा, जुलेश मरांडी, विजय यादव, इदरीश अंसारी, नसीम अंसारी, मिथलेश यादव, अरुण दास, साकिर अंसारी, दिनेश्वर किस्कू, अशोक यादव, अनिल तुरी और सूरज तुरी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है