Bihar News: चित्रगुप्त पूजा के पावन अवसर पर अखिल भारतीय कायस्थ महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुमीत श्रीवास्तव ने पटना के विभिन्न पूजा पंडालों का दौरा किया और भगवान चित्रगुप्त जी महाराज से आशीर्वाद लिया. उन्होंने कहा कि भगवान चित्रगुप्त केवल कायस्थ समाज के आराध्य देव नहीं हैं, बल्कि वे सम्पूर्ण सृष्टि के लिए अंतिम आराध्य हैं. वे सभी व्यक्तियों के पाप-पुण्य का लेखा-जोखा रखते हैं, जो उनकी महिमा को और बढ़ाता है.
चित्रगुप्त पूजा को लेकर लोगों में विशेष उत्साह देखा जा रहा
सुमीत श्रीवास्तव ने इस अवसर पर बताया कि चित्रगुप्त पूजा को लेकर लोगों में विशेष उत्साह देखा जा रहा है. इस वर्ष पटना में 52 स्थानों पर भगवान चित्रगुप्त जी की पूजा की जा रही है, जो इस बात का प्रमाण है कि समाज में उनकी श्रद्धा और आस्था बढ़ रही है. उन्होंने उल्लेख किया कि इस बार पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिली, जो चित्रगुप्त जी की महिमा का प्रतीक है.
उत्सव केवल पूजा का माध्यम नहीं
सुमीत ने यह भी कहा कि यह उत्सव केवल पूजा का माध्यम नहीं, बल्कि समाज में एकता और भाईचारे का प्रतीक भी है. उन्होंने उपस्थित भक्तों से आह्वान किया कि वे चित्रगुप्त जी की शिक्षाओं को अपनाएं और समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए प्रयासरत रहें.
ये भी पढ़े: छठ पर घर आने का उत्साह, लेकिन ट्रेनों की लेट लतीफी से यात्री परेशान, 18 घंटे का सफर बना 30 घंटे
कायस्थ समुदाय को एकत्रित किया
चित्रगुप्त पूजा ने न केवल कायस्थ समुदाय को एकत्रित किया है, बल्कि सभी जातियों के लोगों को जोड़ने का कार्य भी किया है. यह पर्व प्रेम, भक्ति और समर्पण का संदेश फैलाता है. इस उत्सव ने पटना में एक नई ऊर्जा और सकारात्मकता का संचार किया है.