खैरा. थाना क्षेत्र के सिंगारपुर गांव में बीते शनिवार देर रात चोरों ने एक घर को निशाना बनाते हुए तीन लाख के जेवरात, नकदी सहित अन्य सामान की चोरी कर ली. घटना के बाद चोरों ने बक्सा सहित अन्य कई सामान घर के पास धान के खेत में फेंक दिया और जेवरात लेकर फरार हो गये. जानकारी के अनुसार, सिंगारपुर निवासी शांतनु कुमार ने बताया कि बीते शनिवार देर रात को घर के सदस्य खाना खाकर सो गये थे. सुबह देखा कि घर का सारा सामान खेतों में बिखरा पड़ा था और घर का ताला टूटा हुआ था. शांतनु ने बताया कि चोरों ने उनके घर में घुसकर 3 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात और 50,000 रुपये नकद की चोरी कर ली. उन्होंने यह रकम एक शादी में देने के लिए सुरक्षित रखा था. घर के सभी महिलाओं के जेवर भी गायब थे. घटना की सूचना पुलिस को दी गयी है. ग्रामीणों ने बताया कि पिछले दो-तीन दिनों में सिंगारपुर गांव में पांच से भी अधिक चोरी की घटनाएं सामने आ चुकी हैं. बढ़ती चोरी की घटनाओं ने पूरे इलाके के लोगों में डर बना हुआ है. सिंगारपुर के अलावा बल्लोपुर और नवडीहा गांव में भी चोरी की घटनाएं हुई हैं, जो सभी खैरा थाना क्षेत्र के केंडीह पंचायत में आते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है