26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूडीटीए प्रमोशन को लेकर आरपार की लड़ाई के मूड में

टीएमबीयू में शिक्षक संगठन यूडीटीए प्रमोशन की मांग को लेकर आरपार की लड़ाई के मूड में हैं. प्रमोशन मामले में शिक्षक 12 नवंबर से विवि में आमरण अनशन करेंगे.

टीएमबीयू में शिक्षक संगठन यूडीटीए प्रमोशन की मांग को लेकर आरपार की लड़ाई के मूड में हैं. प्रमोशन मामले में शिक्षक 12 नवंबर से विवि में आमरण अनशन करेंगे. इसे सफल बनाने की तैयारी शुरू कर दी गयी है. इस बाबत शिक्षक संघ के सदस्यों ने रविवार से सीनेट सदस्यों से समर्थन को लेकर संपर्क अभियान शुरू किया है. यूडीटीए के शिक्षक सचिव विवेक हिंद के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल सीनेट सदस्य डॉ मृत्युंजय सिंह गंगा से मिलने उनके आवास पर पहुंचे थे. इसे लेकर सीनेट सदस्यों के साथ कर्मचारी संघ के नेताओं को भी पत्र लिखा है. वहीं अनशन पर बैठने वाले शिक्षकों ने एक सार्वजनिक अपील सीनेट सदस्यों के अलावा अन्य लोगों के लिए जारी किया है. संघ ने अपील पत्र में लिखा है कि शिक्षकों के प्रमोशन को लेकर कई बार विवि प्रशासन को आवेदन दिया और अधिकारी से भी मिले, लेकिन हर बार टालने का काम किया है. शिक्षकों को समय से प्रमोशन नहीं मिलने से आर्थिक रूप से परेशानी हो रही है. साथ ही शैक्षणिक स्तर पर भी आगे नहीं बढ़ पा रहे हैं. संघ ने अपने अपील में कहा कि विवि से 11 नवंबर तक प्रमोशन संबंधित प्रक्रिया को पूरा कर अधिसूचना जारी नहीं की जाती है. ऐसे में विवि के शिक्षक 12 नवंबर से विवि में आमरण अनशन पर बैठेंगे. उधर, सीनेट सदस्य डॉ मृत्युंजय सिंह गंगा ने कहा कि शिक्षकों का प्रमोशन उनका अधिकार है. इस बारे में कुलपति से बात करेंगे. कुलपति से आग्रह किया जायेगा कि शिक्षकों को अविलंब प्रमोशन संबंधित प्रक्रिया को जल्द पूरा किया जाये. शिष्टमंडल में डॉ अमित रंजन सिंह, डॉ रविशंकर चौधरी, डॉ दीपक कुमार दिनकर आदि मौजूद थे. ——————- टीएनबी कॉलेज शिक्षक संघ प्रमोशन को लेकर मिलेंगे कुलपति से टीएनबी कॉलेज शिक्षक संघ कार्यकारिणी के सभी सदस्यों की रविवार को ऑनलाइन बैठक हुई. इसमें शिक्षकों के प्रमोशन से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर गंभीरता से विचार किया गया. सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है कि कुलपति से मिलकर टीएनबी कॉलेज शिक्षक संघ के तरफ से ज्ञापन सौंपा जायेगा. शिक्षक संघ की मांगों पर विवि प्रशासन जल्द विचार नहीं करता है. ऐसे में शिक्षक संघ एकजुट होकर विरोध प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे. बैठक में संघ के अध्यक्ष डॉ मो मुश्फिक आलम, सचिव निर्लेश कुमार, सीनेट सदस्य डाॅ राजेश तिवारी, डाॅ अर्चना साह, डाॅ राजीव कुमार सिंह,डाॅ कौशलेन्द्र, डाॅ अमिताभ चक्रवर्ती, डाॅ कुमार कार्तिक ने प्रमोशन को लेकर अपना-अपना विचार रखा. उन्होंने कहा कि संघ के तरफ से प्रमोशन को लेकर कई बार कुलपति को ज्ञापन दिया गया. लेकिन इस दिशा में विवि प्रशासन ने ठोस पहल नहीं की. वहीं, सीनेट सदस्य राजेश तिवारी ने कहा कि शिक्षकों के प्रमोशन को लेकर संघर्ष जारी रहेगा. लेकिन टीएनबी शिक्षक संघ के निर्णय के साथ खड़े है. उन्होंने कहा कि नौ से 11 नवंबर तक कुलपति द्वारा शिक्षकों के मांग पर विचार करने के लिए शिक्षक संघ के पदाधिकारियों से वार्ता नहीं किया जाता है. ऐसे में संघ के शिक्षक विरोध कार्यक्रम किया जायेगा. इसकी सारी जिम्मेदारी विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें