19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chhath Puja 2024: धनबाद की सड़कों पर फैला है कचरा, गंदगी के बीच छठ घाट तक जाएंगी व्रती?

Chhath Puja 2024: महापर्व छठ में अब गिनती के दिन बचे हैं, लेकिन धनबाद की सड़कों पर कूड़े का अंबार लगा है. घर से कचरा उठाव के लिए वाहन भी नियमित नहीं आ रहा है. मजबूरी में लोग घर का कचरा सड़क पर फेंक रहे हैं. नगर निगम मैनपावर की कमी का रोना रो रहा है.

Chhath Puja 2024: धनबाद-छठ पूजा में कुछ दिन ही शेष बचे हैं, लेकिन सड़कों पर फैली गंदगी की सफाई नहीं हो रही है. सफाई पर करोड़ों खर्च के बावजूद सड़कों पर कूड़ा-कचरा बिखरा है. दीपावली के बाद स्थिति और भी बदतर हो गयी है क्योंकि घरों से निकला कूड़ा गली-मुहल्लों की प्रमुख सड़कों पर बिखरा हुआ है. प्रतिदिन कचरे का उठाव नहीं होने से परेशानी हो रही है. ऊपर से जानवर एक जगह एकत्रित कचरे को और बिखेर दे रहे हैं. इससे लोगों को परेशानी हो रही है. शहर की प्रेम गली से लेकर हाउसिंग कॉलोनी में कचरे का अंबार लगा है. नाली के किनारे जमा कचरा नालियों में गिरकर जाम कर रहा है. बदबू से आस-पास के लोगों को दिक्कत हो रही है.

बाबूडीह में कई दिनों से नहीं उठ रहा कचरा

धनबाद के बाबूडीह में दीपावली के बाद से कचरा उठाने वाला वाहन नहीं आ रहा है.. स्थानीय महिला सुचित्रा शर्मा ने बताया कि कचरा उठाने वाली गड़िया कभी भी लगातार नहीं आती है. दीपावली के बाद से तो आ भी नहीं रही है. इस वजह से घरों में कचरे का अंबार हो गया है. मजबूरी में कचरा सड़क पर फेंकना पड़ रहा है.

पवित्रता के पर्व छठ में व्रतियों को होगी परेशानी


सड़क पर गंदगी व कचरा फैलने की वजह से पवित्रता के पर्व छठ में व्रतियों को काफी परेशानी होगी. श्रद्धालुओं को इन्हीं रास्तों से गंदगी औदर बदबू के बीच छठ घाट तक जाना होगा.

क्या कहते हैं जिम्मेदार?

सहायक नगर आयुक्त प्रकाश कुमार ने कहा कि सड़क से कचरा लगातार उठाया जाता है. अभी चुनाव व छठ को लेकर मैनपावर की कमी है. इस वजह से सड़क से कचरा नहीं उठाया जा रहा है. फिलहाल छठ घाटों की सफाई निगम करा रहा है. इस वजह से मैनपावर की और कमी हो गयी है. कोशिश होगी कि छठ से पहले सड़क में फैले कचरे की सफाई भी करा दी जाये.

Also Read:Chhath Puja 2024: रांची के 72 छठ घाटों पर छठ व्रतियों के लिए क्या है तैयारी? नगर आयुक्त संदीप सिंह ने लिया जायजा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें