25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gopalganj News : छठव्रतियों को नहीं होगी कोई परेशानी, स्वच्छता के साथ सजे घाट पर होगा अर्घ

Gopalganj News : लोक आस्था के महापर्व छठ में व्रतियों को कोई परेशानी नहीं होने देंगे. हमारा घाट स्वच्छ होगा और सजा हुआ होगा. इसी की संकल्प के साथ कुचायकोट प्रखंड के दर्जनों गांवों के ग्रामीण अपने-अपने छठ घाट की सफाई में जुट गये हैं.

गोपालगंज. लोक आस्था के महापर्व छठ में व्रतियों को कोई परेशानी नहीं होने देंगे. हमारा घाट स्वच्छ होगा और सजा हुआ होगा. इसी की संकल्प के साथ कुचायकोट प्रखंड के दर्जनों गांवों के ग्रामीण अपने-अपने छठ घाट की सफाई में जुट गये हैं. महापर्व में छठ घाट स्वच्छ और सुंदर रहे, महिला व्रती व आम श्रद्धालुओं को कोई परेशानी ना हो, इसको लेकर प्रभात खबर की ओर से मुहिम चलायी जा रही है. इसमें जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण एक साथ मिलकर घाटों की सफाई कर रहे हैं. इसी मुहिम के तहत रविवार को कुचायकोट प्रखंड के सेमरा बाजार, तुलाछापर, नवका सेमरा तथा नटवां में ग्रामीणों ने छठ घाट की सफाई की. प्रवासियों ने भी बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा रविवार की छुट्टी को लेकर शिक्षक समेत अन्य सरकारी नौकरी वाले लोग भी गांव में थे. वहीं कई प्रवासी लोग छठ पूजा को लेकर घर आये हुए थे. सभी ने बढ़-चढ़कर इस मुहिम में हिस्सा लिया. इस मुहिम से गांव के सभी लाेग एक साथ घाट पर पहुंचे. लोगों से सेल्फी लेकर इसे यादगार बनाया. प्रभात खबर की मुहिम में कौमी एकता की झलक भी दिखी. घाटों की साफ-सफाई में मुस्लिम समुदाय के दर्जनों लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. तुलाछापर के जान मोहम्मद ने बताया कि हमारे यहां सभी पर्व-त्योहार आपसी भाईचारे के साथ मनाया जाता है. इस बार भी हम लोगों का संकल्प है कि व्रतियों को कोई परेशानी नहीं होने देंगे. वहीं नवका सेमरा में युवाओं के साथ सफाई कार्य में जुटे आबिद अंसारी ने बताया कि परंपरा रही है कि हम लोग छठ घाट की सफाई करते हैं और आगे भी ऐसे ही चलता रहेगा. उधर, तुलाछापर गांव में इस बार व्रती पक्के छठ घाट पर अर्घ देंगे. गांव के पश्चिमी छोर पर स्थित पोखर पर पक्के घाट का निर्माण अंतिम चरण में है. मजदूर व मिस्त्री युद्ध स्तर पर कार्य में लगे हैं. बीडीसी सदस्य अमिता देवी की पहल पर सरकारी योजना के तहत इस घाट का निर्माण कराया जा रहा है. उन्होंने बताया कि यहां पक्का घाट नहीं होने से छठव्रतियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता था. इसलिए घाट का निर्माण कराया जा रहा है. घाट के निर्माण होने से स्थानीय ग्रामीणों में भी काफी खुशी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें