छपरा.
सदर एसडीओ ने टीम गठित कर रविवार को जलालपुर व बनियापुर प्रखंड अन्तर्गत पचायतों में जन वितरण प्रणाली के दुकानो की जांच कराई गई, स्वयं अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा भी जांच स्थल पर पहुंच जायजा लिया गया. जलालपुर प्रखंड अंतर्गत एक विक्रेता प्रभुनाथ सिंह के विरुद्ध खाद्यान्न कालाबाजारी के आरोप मे संबंधित थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. दोनो प्रखंडो में अन्य दूकानों में घोर अनियमितता पाई गई, इनके उपर कड़ी कार्रवाई की जा रही है. जाँच के क्रम में एक विक्रेता के यहां शराब बरामद हुई, जिसकी सूचना संबंधित थाना एवं मद्य निषेध विभाग को दे दी गई है, उनके द्वारा कार्रवाई की जा रही है. बताया गया कि 1 सप्ताह के अंदर 4 जन वितरण प्रणाली विक्रेताओ के विरुद्ध खाद्यान्न कालाबाजारी के आरोप मे प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि पुरे अनुमंडल क्षेत्र में कही से भी रासन कम मिलने या कालाबाजारी होने की सूचना मिली तो तुरंत जांच कर कार्रवाई की जायेगी औचक निरिक्षण भी किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है